Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. चीन ने अमेरिका से की अपील, 'ताइवान को हथियारों की बिक्री तत्काल रद्द करें'

चीन ने अमेरिका से की अपील, 'ताइवान को हथियारों की बिक्री तत्काल रद्द करें'

चीन ने ताइवान को युद्धक टैंकों और विमान भेदी मिसाइलों समेत 2.2 अरब डॉलर के हथियारों की संभावित बिक्री संबंधी समझौते को ‘‘तत्काल रद्द’’ किये जाने का अमेरिका से मंगलवार को अनुरोध किया।

Reported by: Bhasha
Updated on: July 09, 2019 16:15 IST
China urges US to immediately cancel arms sales to Taiwan- India TV Hindi
China urges US to immediately cancel arms sales to Taiwan

बीजिंग: चीन ने ताइवान को युद्धक टैंकों और विमान भेदी मिसाइलों समेत 2.2 अरब डॉलर के हथियारों की संभावित बिक्री संबंधी समझौते को ‘‘तत्काल रद्द’’ किये जाने का अमेरिका से मंगलवार को अनुरोध किया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने कहा, ‘‘अमेरिका द्वारा ताइवान को हथियारों की बिक्री...एक-चीन सिद्धांत का गंभीर उल्लंघन करता है... चीन के आंतरिक मामलों में व्यापक रूप से हस्तक्षेप करता है और चीन की संप्रभुता तथा सुरक्षा हितों को कमजोर करता है।’’ 

गेंग ने कहा कि चीन पहले ही कूटनीतिक माध्यमों से इस कदम के लिए ‘‘घोर असंतोष और कड़ा विरोध’’ व्यक्त करते हुए औपचारिक शिकायतें दर्ज करा चुका हैं। उन्होंने कहा, ‘‘चीन अमेरिका से आग्रह करता है कि वह चीन-अमेरिका संबंधों को नुकसान पहुंचने से बचाने के लिए तुरन्त ताइवान को हथियारों की प्रस्तावित बिक्री को रद्द करे और उसके साथ सैन्य संबंध भी खत्म करे।’’ 

अमेरिकी रक्षा सुरक्षा सहयोग एजेंसी (डीएससीए) के अनुसार इस सौदे में 108 एम1ए2टी एब्राम टैंक, 250 ‘स्टिंगर पोर्टेबल एंटी-एयरक्राफ्ट मिसाइल’ और संबंधित उपकरण शामिल हैं। 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement