Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. ट्रंप ने भारत को दिया G-7 में शामिल होने का का न्योता तो बुरी तरह भड़का चीन, कहा- गुटबंदी की कोशिश नाकाम होगी

ट्रंप ने भारत को दिया G-7 में शामिल होने का का न्योता तो बुरी तरह भड़का चीन, कहा- गुटबंदी की कोशिश नाकाम होगी

बता दें कि G-7 दुनिया की शीर्ष 7 विकसित अर्थव्यवस्थाओं का समूह है। इसमें अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान और कनाडा शामिल हैं।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : June 03, 2020 10:03 IST
China, China G-7, China Donald Trump, Donald Trump, Donald Trump invites India to G7 Summit
Image Source : AP FILE चीन ने मंगलवार को ट्रंप के इस प्लान पर नाराजगी भरी प्रतिक्रिया जताई और कहा कि बीजिंग के खिलाफ किसी गुटबंदी का प्रयास नाकाम साबित होगा।

बीजिंग: अमेरिका और चीन के बीच रिश्ते इस समय बेहद ही बुरी स्थिति में पहुंच गए हैं। दोनों ही देश एक-दूसरे पर हमला करने का कोई मौका नहीं छोड़ते। इस बीच ग्रुप-7 (G-7) शिखर सम्मेलन के लिए भारत, रूस, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण कोरिया को आमंत्रित करने की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की योजना पर चीन बुरी तरह भड़क गया है। चीन ने मंगलवार को ट्रंप के इस प्लान पर नाराजगी भरी प्रतिक्रिया जताई और कहा कि बीजिंग के खिलाफ किसी गुटबंदी का प्रयास नाकाम साबित होगा।

भारत को शामिल करने के इच्छुक हैं ट्रंप

बता दें कि G-7 दुनिया की शीर्ष 7 विकसित अर्थव्यवस्थाओं का समूह है। इसमें अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान और कनाडा शामिल हैं। जलवायु परिवर्तन, सुरक्षा और अर्थव्यवस्था सहित विभिन्न वैश्विक मुद्दों पर चर्चा के लिए इन देशों के प्रमुखों की हर साल बैठक होती है। ट्रंप ने जी-7 की बैठक सितंबर तक के लिए स्थगित कर दी है। उन्होंने इच्छा व्यक्त की है कि इस ‘पुराने पड़ गए संगठन’ का विस्तार किया जाए तथा इसमें भारत और 3 अन्य देशों को शामिल किया जाए तथा इसे G-10 या G-11 बनाया जाए।

‘चीन के खिलाफ गुटबंदी कामयाब नहीं होगी’
भारत और तीन अन्य देशों को जी-7 शिखर सम्मेलन में आमंत्रित करने की ट्रंप की योजनाओं के बारे में पूछे जाने पर चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियन ने यहां मीडिया ब्रीफिंग में कहा, ‘चीन का मानना है कि सभी अंतरराष्ट्रीय संगठनों और सम्मेलनों को विभिन्न देशों के बीच आपसी विश्वास बढ़ाने वाला होना चाहिए, जिससे बहुपक्षीयता कायम रह सके और विश्व शांति तथा विकास को बढ़ावा मिल सके।’ उन्होंने कहा कि हमारा मानना है कि यह दुनियाभर के देशों की भारी बहुमत की भूमिका है। उन्होंने कहा कि चीन के खिलाफ कोई भी गुटबंदी का प्रयास विफल होगा।

भारत की कड़ी प्रतिक्रिया से बौखलाया चीन
बता दें कि ट्रंप द्वारा भारत और तीन अन्य देशों को आमंत्रित किए जाने से चीन में बेचैनी की भावना है। इसमें निश्चित तौर पर चीन को सबसे बड़ी दिक्कत भारत से होगी क्योंकि हाल के दिनों में लद्दाख में जारी तनाव के बीच नई दिल्ली की कड़ी प्रतिक्रिया ड्रैगन बुरी तरह बौखलाया हुआ है। यहां तक कि उसने वास्तविक नियंत्रण रेखा पर सैनिकों की तैनाती बढ़ा दी है। वहीं, भारत ने भी किसी भी तरह की परिस्थिति से निपटने की तैयारी पूरी कर ली है। वैसे, सैन्य विशेषज्ञों का मानना है कि दोनों देशों के बीच किसी बड़े टकराव की संभावना कम ही है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement