Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. चीन ने एयर शो में नए हथियारों का किया प्रदर्शन, दक्षिण चीन सागर में स्थिति मजबूत करने की कोशिश

चीन ने एयर शो में नए हथियारों का किया प्रदर्शन, दक्षिण चीन सागर में स्थिति मजबूत करने की कोशिश

चीन ने झुहाई शहर में इस हफ्ते नए खुफिया रडार, जहाज रोधी मिसाइल और मानवरहित मिसाइल नौका सहित अपने कई नये हथियारों का प्रदर्शन किया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: November 08, 2018 20:19 IST
China unveils new arms at air show- India TV Hindi
China unveils new arms at air show

बीजिंग: चीन ने झुहाई शहर में इस हफ्ते नए खुफिया रडार, जहाज रोधी मिसाइल और मानवरहित मिसाइल नौका सहित अपने कई नये हथियारों का प्रदर्शन किया है। दरअसल, चीन विवादित दक्षिण चीन सागर में अपनी स्थिति मजबूत करने की कोशिश कर रहा है। वह संपूर्ण दक्षिण चीन सागर पर अपनी संप्रभुता का दावा करता है। 

हांगकांग के साउथ चाइना मार्निंग पोस्ट ने बृहस्पतिार को खबर दी कि पीपल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) में सेवारत 609 खुफिया रडार और सीएम 401 जहाज रोधी मिसाइल को पहली बार एयर शो में प्रदर्शित किया गया है। 

दिल्ली में प्रदूषण से त्राहिमाम, सरकार ने खेला मास्टर स्ट्रोक

वहीं, चीनी सरकार द्वारा संचालित ग्लोबल टाइम्स ने यह खबर दी कि चीनी कंपनी ने अपनी मानवरहित नौका भी पेश की है जो चीन में अपनी तरह की प्रथम नौका है। 609 खुफिया रडार यूएस एफ- 35 जैसे विमान की पूर्व चेतावनी दे सकता है। रडार के निर्माता चाइना इलेक्ट्रॉनिक टेक्नोलॉजी ग्रुप कॉरपोरेशन के 14 वें संस्थान ने यह जानकारी दी।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement