बीजिंग: विदेशी नागरिकों को चीन में प्रवेश करने पर अपना उंगलियों के निशान देने होंगे। सार्वजनिक सुरक्षा मंत्रालय ने गुरुवार यह जानकारी दी। चीन सबसे पहले यह व्यवस्था शेंजेंन हवाई अड्डे पर लागू कर रहा है। धीरे-धीरे देश के सारे एंट्री पॉइंट्स पर फिंगरप्रिंटिंग की व्यवस्था लागू की जाएगी।
देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खबरों के मुताबिक, इस साल के दौरान देश भर के निकास-प्रवेश विभाग 14 से 70 साल के विदेशी नागरिकों के उंगलियों के निशान एकत्र करना शुरू कर देंगे। इससे राजनयिक पासपोर्ट धारकों को छूट दी जाएगी। बताया जा रहा है कि इससे इमिग्रेशन कंट्रोल और सिक्यॉरिटी सिस्टम को दक्ष करने में मदद मिलेगी।
मंत्रालय ने कहा कि नई प्रणाली का पहला परीक्षण शुक्रवार से शेंजेंन हवाईअड्डे पर किया जाएगा। हालांकि इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है कि क्या इस व्यवस्था के तहत विदेशी नागरिकों की बायॉमेट्रिक इंफर्मेशन कलेक्ट की जाएगी।