बीजिंग। चीन ने कहा है कि वह अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों को अपने यहां उतने की अनुमति देगा। कोरोना वायरस को देखते हुए चीन ने लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों पर रोक लगाई हुई है। समाचार एजेंसी एपीएफ के मुताबिक गुरुवार को चीन की तरफ से कहा गया है कि अब वह अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों को अनुमति देगा, यानि अब अमेरिका से आने वाली यात्री उड़ाने भी चीन में उतर सकेंगी।
चीन ने यह फैसला तक किया है जब अमेरिका ने अपने यहां चीन से आने जाने वाली यात्री उड़ानों को बंद करने का आदेश दिया है। अमेरिका ने 16 जून से चीन से आने जाने वाली यात्री उड़ानों को बंद करने का आदेश दिया है। अमेरिका ने यह कदम चीन की तरफ से यात्री उड़ानों पर लगाई गई रोक के बाद उठाया है, लेकिन अब क्योंकि चीन ने अमेरिका सहित सभी देशों के लिए यात्री उड़ानों को अनुमति देने की बात कही है तो हो सकता है कि आगे चलकर अमेरिका भी अपने फैसले पर विचार करे।