Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. चीन ने बदला नियम, हर कपल को 3 बच्चे पैदा करने की अनुमति

चीन ने बदला नियम, हर कपल को 3 बच्चे पैदा करने की अनुमति

चीन में 1979 में Single Child Policy को लागू किया गया था और 2016 में उसमें बदलाव करके 2 Child Policy किया गया था, लेकिन पॉलिसी में बदलाव के बावजूद चीन में जनसंख्या की ग्रोथ वैसी नहीं रही जैसी वहां की सरकार को उम्मीद थी, इसलिए अब नीति को बदलकर 3 Child Policy कर दिया गया है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : May 31, 2021 14:26 IST
China three children policy latest news चीन ने बदला नियम, हर कपल को 3 बच्चे पैदा करने की अनुमति
Image Source : AP (FILE) चीन ने बदला नियम, हर कपल को 3 बच्चे पैदा करने की अनुमति

बीजिंग। चीन की सरकार ने अपने यहां जनसंख्या के बड़े वर्ग को अधिक आयु वाला होते देख अपनी 2 बच्चों वाली नीति (2 Child Policy) में बदलाव किया है। चीन की सरकार ने अब हर कपल को कम से कम 3 बच्चे पैदा करने की अनुमति दे दी है। चीन की सरकार ने सोमवार को 3 Child Policy की घोषणा की है।

दुनियाभर में चीन लंबे समय से सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला देश है और चीन पहले हर कपल को 1 से ज्यादा बच्चा पैदा करने की अनुमति हीं थी और बाद में Single Child Policy में छूट देते हुए 2 Child Policy में बदल दिया गया था जिसे अब 3 Child Policy कर दिया गया है।

चीन में 1979 में Single Child Policy को लागू किया गया था और 2016 में उसमें बदलाव करके 2 Child Policy किया गया था, लेकिन पॉलिसी में बदलाव के बावजूद चीन में जनसंख्या की ग्रोथ वैसी नहीं रही जैसी वहां की सरकार को उम्मीद थी, इसलिए अब नीति को बदलकर 3 Child Policy कर दिया गया है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement