बीजिंग: चीन ने तनावग्रस्त कोरियाई प्रायद्वीप में सीधे टकराव से बचने के लिए उत्तर कोरिया को अपने परमाणु कार्यक्रम पर रोक लगाने और अमेरिका-दक्षिण कोरिया को अपने संयुक्त सैन्य अभ्यास पर रोक लगाने का सुझाव दिया है। चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, कोरियाई प्रायद्वीप पर मंडरा रहे संकट को कम करने के लिए चीन का प्रस्ताव है कि पहले कदम के तौर पर उत्तर कोरिया अपने परमाणु और मिसाइल गतिविधियों को निलंबित करे और बदले में अमेरिका-दक्षिण कोरिया अपने सैन्य अभ्यास पर रोक लगाए।
- शरणार्थीयों के अवैध रूप से प्रवेश पर अमेरिका करेगा बच्चों को माता पिता से अलग
- चीन ने अमेरिका और उत्तर कोरिया से की टकराव से बचने की अपील
वांग ने कहा कि इससे पक्षों को सुरक्षा संकट को समाप्त करने और बातचीत के लिए साथ लाने में मदद मिलेगी। सवाल यह है कि क्या दोनों ही पक्ष टकराव के लिए तैयार हैं? हमारी प्राथमिकता अभी रेड लाइट दिखा कर दोनों ही ट्रेनों पर ब्रेक लगाना है। उत्तर कोरिया द्वारा अपने परमाणु कार्यक्रम को आगे बढ़ाने और अमेरिका तक पहुंच सकने वाली मिसाइल बना लेने के बाद कोरियाई प्रायद्वीप में संकट बढ़ गया है
वांग ने दक्षिण कोरिया में यूएस टर्मिनल हाई एल्टीट्यूड एरिया डिफेंस (टीएचएएडी) मिसाइल की तैनाती करने की भी आलोचना करते हुए इसे गलत विकल्प बताया है। वांग ने अपने प्रस्ताव के बारे में कहा, निलंबन के बदले में निलंबन हमें सुरक्षा संकट को समाप्त करने में मदद करेगा। उन्होंने कहा कि टीएचएएडी की दक्षिण कोरिया में तैनाती चीन की सुरक्षा रणनीतियोें को कम करता है और चीन ने इस तैनाती का विरोध किया है।