Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. चीन में सामने आए Coronavirus के 30 नए मामले, सीमाओं पर सख्त हुई जांच

चीन में सामने आए Coronavirus के 30 नए मामले, सीमाओं पर सख्त हुई जांच

चीन में कोविड-19 के 30 नए मामले सामने आए हैं जिनमें से ज्यादातर चीन के वे नागरिक हैं जो विदेशों से लौटे हैं। इसके साथ देश में विदेशों से आए संक्रमितों के मामले बढ़कर 1,610 हो गए।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : April 22, 2020 12:37 IST
China steps-up testing at borders as imported coronavirus cases cross 1600
China steps-up testing at borders as imported coronavirus cases cross 1600

बीजिंग: चीन में कोविड-19 के 30 नए मामले सामने आए हैं जिनमें से ज्यादातर चीन के वे नागरिक हैं जो विदेशों से लौटे हैं। इसके साथ देश में विदेशों से आए संक्रमितों के मामले बढ़कर 1,610 हो गए। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने सभी सीमावर्ती क्षेत्रों में जांच और उपचार सुविधाएं बढ़ा दी हैं। मंगलवार को संक्रमण के कारण किसी की मौत नहीं हुई और मृतकों का आंकड़ा 4,632 बना हुआ है। 

Related Stories

हालांकि पुष्ट मामलों की संख्या बढ़कर 82,788 हो गई जिनमें से 3,341 मरीजों की मौत हो गई जबकि 77,151 लोगों को छुट्टी दे दी गई। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने यह जानकारी दी। चीन में संक्रमितों के 30 नए मामले सामने आए, जिनमें 23 लोग विदेशों से आए संक्रमित हैं और ऐसे मामले बढ़कर 1,610 हो गए। 

विदेशों से आए संक्रमितों के कुल मामलों में से 811 का इलाज चल रहा है और 41 लोगों की हालत गंभीर है। मंगलवार को ऐसे 42 मामले आए जिनमें मरीज में रोग के कोई लक्षण नहीं हैं और ऐसे कुल 991 मामले हैं। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की खबर के मुताबिक देश में विदेशों से आए संक्रमितों का जोखिम बढ़ रहा है इसलिए सीमावर्ती क्षेत्रों में कोविड-19 की जांच और उपचार तेज कर दिए गए हैं। 

चीन की 22,000 किमी लंबी सीमा के रास्ते कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के देश में आने का बहुत जोखिम है। इस जोखिम को देखते हुए चिकित्सा पेशेवरों और महामारी नियंत्रण विशेषज्ञों को कुछ सीमायी इलाकों में भेजा गया है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement