बीजिंग/नई दिल्ली: भारत सरकार ने लोकप्रिय गेमिंग ऐप पबजी (PUBG) सहित चीन की कंपनियों से जुड़े 118 अन्य मोबाइल ऐप पर बुधवार को प्रतिबंध लगा दिया। इसके साथ ही चीन की कंपनियों से संबंधित जिन ऐप पर अभी तक भारत में प्रतिबंध लगाया गया है, उनकी संख्या बढ़कर अब 224 हो गई है। सरकार ने इससे पहले टिकटॉक और यूसी ब्राउजर समेत चीन के कई अन्य ऐप पर प्रतिबंध लगाया था।
ऐसे में अब भारत सरकार द्वारा 118 मोबाइल ऐप बैन किए जाने के बाद चीन तिलमिलाया गया है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने चीन के वाणिज्य मंत्रालय के हवाले से इस संबंध में जानकारी दी है। समाचार एजेंसी के अनुसार, चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने कहा है, "मोबाइल ऐप्स पर भारत का प्रतिबंध चीनी निवेशकों और सेवा प्रदाताओं के कानूनी हितों का उल्लंघन करता है। चीन गंभीरता से चिंतित है, इसका विरोध करता है।"
बता दें कि भारतीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने आईटी ऐक्ट के सेक्शन 69A के तहत अपनी शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए इन चीनी मोबाइल ऐप्स पर प्रतिबंध लगाया है। सरकार के मुताबिक ये ऐप भारत की संप्रभुता और अखंडता, भारत की रक्षा, राज्य की सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था के लिए खतरा हैं।
मंत्रालय ने कहा कि उसे विभिन्न सूत्रों से कई शिकायतें मिली हैं और कई ऐसी रिपोर्ट्स आई हैं जिनमें पता चला है कि एंड्रॉयड और आईओएस प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कई मोबाइल एप उपयोगकर्ताओं का डाटा चुरा रहे थे और भारत से बाहर लोकेशंस पर अव्यवस्थित तरीके से भेज रहे थे।
मंत्रालय ने अपने बयान में ये भी कहा कि हमें कई ऐसी रिपोर्ट्स मिली थीं कि एंड्रॉयड और iOS प्लेटफॉर्म्स पर मौजूद कुछ मोबाइल ऐप यूजर्स के डेटा को चोरी कर रही हैं और उन्हें लगातार देश से बाहर स्थित अपने सर्वर तक अवैध रूप से पहुंचा रही हैं।
गौरतलब है कि भारत सरकार ने गलवान हिंसा के बाद सबसे पहले 29 जून 2020 को चीन के टिकटॉक, हेलो समेत 59 एप्स पर प्रतिबंध लगाया था। सीमा विवाद के बाद चीन पर यह पहली डिजिटल स्ट्राइक थी। इसके बाद 27 जुलाई को 47 और चीनी ऐप पर प्रतिबंध लगाया गया था।