
नई दिल्ली: चीन में प्लास्टिक के चावल और रासायनिक अंडे बनाये जाने की खबर आम होने के बाद एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है जिसमें दावा किया गया है कि चीन अफ्रीकी देशों को भेजे जाने वाले मांस में इंसान का मांस भी मिलाता है। दावा किया जा रहा है कि चीन लावारिस लाशों का मांस डिब्बे में बंद कर निर्यात करता है। यह मामला तब सामने आया जब फेसबुक पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की गई जो वायरल हो गया।
जाम्बिया में चीन के एंबेसडर यैंग युमिंग ने स्टेटमेंट जारी कर इस अफवाह का खंडन किया। बता दें कि चीन में रहने वाली जाम्बिया की एक महिला ने सोशल मीडिया पर यह दावा किया था। उसके मुताबिक, बीफ का मांस बताकर चीन इंसानी मांस एक्सपोर्ट कर रहा है।
चीनी अखबार 'सीआरजे मीडिया' के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों से जाम्बिया की एक महिला की फेसबुक पोस्ट काफी शेयर की जा रही है। महिला का दावा है कि चीन की बीफ कंपनियां इंसानी लाशों को इकट्ठा कर इसे कॉर्न्ड बीफ (नमक लगाकर रखा हुआ गोश्त) बताकर अफ्रीकी देशों में बेच रही हैं।
ये भी पढ़ें:
चीन में तेज़ी से फल-फूल रहा बड़े ब्रांड की नकल का गोरखधंधा
पानी से महंगी हुई हवा, दिल्ली में 12.5 तो चीन में इसकी कीमत 7800 रुपए
इस देश में हर चौथा व्यक्ति है एड्स का शिकार
महिला का नाम बारबरा अकुओसा एबोएगे बताया जा रहा है। टि्वटर पर उसकी फेसबुक पोस्ट के स्क्रीनशॉट्स शेयर किए जा रहे हैं। जाम्बिया के एक लोकल न्यूजपेपर Kachepa ने भी इस बारे में 'China feeding Africa with human meat' नाम की एक रिपोर्ट पब्लिश की थी।
अफ्रीकी देश जाम्बिया में मौजूद चीन के राजनयिक यांग योमिंग ने पिछले दिनों जाम्बिया की मीडिया की एक रिपोर्ट का सिरे से खंडन करते हुए इसे अफ्रीका में चीन की छवि को खराब करने की कोशिश बताया है। वाशिंगटन पोस्ट की खबर के मुताबिक यांग योमिंग ने इस रिपोर्ट को बकवास बताते हुए इसे जाम्बिया और चीन के बीच लंबे समय से जारी रिश्तों को खराब करने की साजिश करार दिया है।
चीनी राजदूत ने जाम्बिया से इस मामले की विस्तृत जांच कराने का आग्रह किया है। वहीं जाम्बिया के रक्षा प्रमुख क्रिस्टोफर मुलेंगा ने चीन से इस रिपोर्ट पर मांफी मांगी है। उन्होंने इस मामले में पूरी जांच कर आधिकारिक बयान जारी करने का भी भरोसा जताया है।
ये भी पढ़ें:
पूर्वी चीन सागर में भारत-अमेरिका के साथ जापान करेगा नौसैनिक अभ्यास
‘चीन का परमाणु आधुनिकीकरण करवा रहे US, रूस और भारत’
चीन ने कहा, भारत की एनएसजी सदस्यता के दावे को हमने नहीं रोका