Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. चीन: CPC कांग्रेस की बैठक अक्टूबर में, शी को दूसरा कार्यकाल देने पर होगी चर्चा

चीन: CPC कांग्रेस की बैठक अक्टूबर में, शी को दूसरा कार्यकाल देने पर होगी चर्चा

चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी 18 अक्टूबर को 19वीं कांग्रेस की बैठक करेगी जिसमें राष्ट्रपति शी चिनफिंग को 5 साल का दूसरा कार्यकाल दिए जाने पर चर्चा की जाएगी।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : August 31, 2017 21:31 IST
Xi Jinping | AP File Photo
Xi Jinping | AP File Photo

बीजिंग: चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी 18 अक्टूबर को 19वीं कांग्रेस की बैठक करेगी जिसमें राष्ट्रपति शी चिनफिंग को 5 साल का दूसरा कार्यकाल दिए जाने पर चर्चा की जाएगी। इस बात की पूरी संभावना है कि शी को चीन के राष्ट्रपति के तौर पर दूसरे कार्यकाल के लिए चुन लिया जाएगा और यह बैठक महज औपचारिकता है। हालांकि इस दौरान शी की पूरी कोशिश अपने पसंदीदा लोगों को महत्वपूर्ण पदों पर आसीन करने की होगी।

इस बैठक में करीब 2,300 कांग्रेस प्रतिनिधि नई केंद्रीय समिति के लिए मतदान करेंगे। इसके बाद केंद्रीय समिति नेतृत्व की नियुक्तियों और संवैधानिक बदलावों का अनुमोदन करेगी। हांगकांग आधारित साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक, जानकारों की इस पर बारीकी नजर होगी कि क्या 64 वर्षीय शी अपने साथियों को महत्वपूर्ण पदों पर आसीन कर पाएंगे। ऐसी अटकल है कि शी अपने भरोसेमंद और भ्रष्टाचार निरोधक इकाई के प्रमुख वांग किशान को उच्च दर्जा देना चाहते हैं।

जापानी समाचार पत्र द योमिउरी शिम्बुन के अनुसार हाल ही में अनौपचारिक बैठक करने वाले कम्युनिष्ट पार्टी ऑफ चाइना के वरिष्ठ नेताओं ने वांग की पदोन्नति का समर्थन नहीं किया। अटकल यह भी है कि प्रधानमंत्री ली कियांग नेशनल पीपुल्स कांग्रेस के प्रमुख बन सकते हैं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail