Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. चीन में कोविड-19 के 15 नए मामले, वुहान में होगी 1.1 करोड़ लोगों की जांच

चीन में कोविड-19 के 15 नए मामले, वुहान में होगी 1.1 करोड़ लोगों की जांच

चीन में कोविड-19 के 15 नए मामले सामने आए हैं जिनमें से आठ ऐसे हैं जिनमें संक्रमण के कोई लक्षण नहीं हैं।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : May 13, 2020 10:52 IST
China reports 15 new COVID19 cases as Wuhan gears up to test its 11 million people
Image Source : AP China reports 15 new COVID19 cases as Wuhan gears up to test its 11 million people

बीजिंग। चीन में कोविड-19 के 15 नए मामले सामने आए हैं जिनमें से आठ ऐसे हैं जिनमें संक्रमण के कोई लक्षण नहीं हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि वुहान में संक्रमण का कोई नया मामला नहीं है लेकिन यहां के 1.1 करोड़ लोगों की कोविड-19 जांच की जाएगी। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के मुताबिक मंगलवार को सात नए मामले सामने आए जिनमें से एक मरीज बाहर से आया था जबकि छह लोग स्थानीय स्तर पर ही संक्रमण के शिकार हुए। बिना लक्षण वाले आठ नए संक्रमित मरीज भी मिले जिन्हें मिला कर ऐसे मरीजों की संख्या 750 हो गई।

स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि हुबेई प्रांत और उसकी राजधानी वुहान में मंगलवार को कोई नया मामला नहीं आया। लेकिन वुहान में बिना लक्षण के संक्रमण के 598 मामले हैं। अब यहां दस दिन के भीतर सभी लोगों की जांच होगी। चीन में मंगलवार तक 4,633 संक्रमितों की मौत हुई और संक्रमण के कुल मामले 82,926 हैं। चीन में कोरोना वायरस से पिछले तीन महीनों में 4,512 लोगों की मौत हो गई। इनमें अकेले वुहान शहर में इस खतरनाक बीमारी से 3,869 लोगों की मौत हो गई। 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement