Saturday, January 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. पाकिस्तान से चीन गए 5 लोग निकले कोरोना पॉजिटिव, 55 क्लोज कॉन्टेक्ट को किया गया आइसोलेट

पाकिस्तान से चीन गए 5 लोग निकले कोरोना पॉजिटिव, 55 क्लोज कॉन्टेक्ट को किया गया आइसोलेट

पाकिस्तान से चीन गए 5 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। 55 क्लोज कॉन्टेक्ट को आइसोलेट किया गया है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : June 12, 2020 11:35 IST
China, COVID19 cases, Pakistan
Image Source : AP China reported 5 new imported COVID19 cases all from Pakistan

नई दिल्ली। पाकिस्तान से चीन गए 5 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। 55 क्लोज कॉन्टेक्ट को आइसोलेट किया गया है। चीन के वुहान से निकलकर पूरी दुनिया के कई देशों में फैली चुका कोरोना वायरस लगातार कहर मचा रहा है। कोविड 19 के ताजा अपडेट देने वाली वेबसाइट 'वर्ल्डोमीटर' के मुताबिक चीन दुनिया में कोरोना वायरस से प्रभावित देशों की सूची में 18वें नंबर पर है। यहां अभी तक कुल 83,064 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं जबकि यहां अभी तक 4,634 लोगों की मौत हुई है।

वहीं कोरोना वायरस से प्रभावित देशों की सूची में पाकिस्तान 15वें नंबर पर है। यहां अभी तक कुल 125,933 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि कुल 2,463 लोगों की मौत के आंकड़े सामने आए हैं। 

दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामलों की बात करें तो पूरी दुनिया में 75.95 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं और 4.23 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। हालांकि दुनियाभर में कोरोना वायरस को हराकर 38.41 लाख से ज्यादा लोग पूरी तरह से ठीक भी हो चुके हैं। पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले अमेरिका में हैं जहां पर 20.89 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं और 1.16 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इसके बाद ब्राजील में 8.05 लाख से ज्यादा, रूस में 5.02 लाख से ज्यादा, स्पेन में 2.89 लाख और ब्रिटेन में 2.91 लाख केस सामने आ चुके हैं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement