Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. भारत में रहनेवाले अपने नागरिकों के वैक्सीनेशन की प्लानिंग कर रहा है चीन

भारत में रहनेवाले अपने नागरिकों के वैक्सीनेशन की प्लानिंग कर रहा है चीन

कोरोना को लेकर चीन अपने वैश्विक टीकाकरण अभियान स्प्रिंग स्प्राउट के तहत भारत में रह रहे चीनी नागरिकों को शामिल करेगा और इन सभी को करोना की वैक्सीन दिलाएगा।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : June 04, 2021 9:11 IST
भारत में रहनेवाले अपने नागरिकों के वैक्सीनेशन की प्लानिंग कर रहा चीन
Image Source : AP/FILE भारत में रहनेवाले अपने नागरिकों के वैक्सीनेशन की प्लानिंग कर रहा चीन

बीजिंग/नई दिल्ली: कोरोना को लेकर चीन अपने वैश्विक टीकाकरण अभियान स्प्रिंग स्प्राउट के तहत भारत में रह रहे चीनी नागरिकों को भी इसमें शामिल करेगा और इन सभी को करोना की वैक्सीन दिलाएगा। चीन की सरकारी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक देश के अंदर 2 जून तक घरेलू स्तर पर 700 मिलियन टीके की खुराक दी जा चुकी है।

ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में रह रहे चीनी नागरिकों के वैक्सीनेशन को लेकर जानकारी इकट्ठा करने के लिए नई दिल्ली स्थित चीनी दूतावास ने एक ऑनलाइन प्रश्नावली भी तैयार की है। रिपोर्ट में कहा गया है कि यह प्रश्नावली भारत में रहनेवाले चीनी नागरिकों के मुफ्त टीकाकरण अभियान "स्प्रिंग स्प्राउट" शुरू करने के लिए चीन की सरकार की तैयारी का एक हिस्सा है।

हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि इसकी शुरुआत कब होगी। सर्वेक्षण में कहा गया है कि यह "... भारत में चीनी नागरिकों की कुछ खास स्थिति को बेहतर ढंग से समझने और आपको महामारी से बचाने और सुरक्षा सेवाएं प्रदान करने" के लिए है।

ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन का "स्प्रिंग स्प्राउट" कार्यक्रम मार्च में शुरू किया गया था और 120 से अधिक देशों में 500,000 से ज्यादा चीनी नागरिकों ने इसका लाभ उठाया है। कार्यक्रम के तहत थाईलैंड, मिस्र, जिम्बाब्वे, श्रीलंका, लेबनान, सूडान, अंगोला, कांगो, मोजाम्बिक, सीरिया और मोंटेनेग्रो सहित दर्जनों देशों में चीनी नागरिकों को टीका लगाया गया है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement