Saturday, November 30, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. ह्यूस्टन से तिलमिलाए चीन का बदला, अमेरिका से चेंगदू स्थित उसका दूतावास बंद करने को कहा

ह्यूस्टन से तिलमिलाए चीन का बदला, अमेरिका से चेंगदू स्थित उसका दूतावास बंद करने को कहा

ह्यूस्टन में चीनी दूतावास को बंद करने के अमेरिका के फैसले पर पलटवार करते हुए चीन ने शुक्रवार को वाशिंगटन से चेंगदू स्थित उसका दूतावास बंद करने को कहा।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : July 24, 2020 13:52 IST
china us- India TV Hindi
Image Source : FILE china us

बीजिंग। ह्यूस्टन में चीनी दूतावास को बंद करने के अमेरिका के फैसले पर पलटवार करते हुए चीन ने शुक्रवार को वाशिंगटन से चेंगदू स्थित उसका दूतावास बंद करने को कहा। चीनी विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि चीन ने यहां स्थित अमेरिकी दूतावास को अपने फैसले की सूचना दे दी है कि वह चेंगदू में अमेरिकी महावाणिज्य दूतावास की स्थापना एवं संचालन के लिए दी गई अपनी सहमति वापस लेता है। इसने कहा कि यह फैसला ह्यूस्टन दूतावास को बंद करने के अमेरिका के “एकपक्षीय” निर्णय के जवाब में है। साथ ही कहा कि चीन का फैसला अमेरिका की अनुचित कार्रवाइयों के लिए वैध एवं आवश्यक प्रतिक्रिया है। 

अमेरिका ने ह्यूस्टन में स्थित चीनी दूतावास को बंद करने का बुधवार को आदेश दिया था। उसने कहा था कि यह कदम, “अमेरिकी बौद्धिक संपदा एवं निजी सूचना को संरक्षित” रखने के मकसद से उठाया गया। अमेरिकी कार्रवाई पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए, चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने इसे तनाव में “अभूतपूर्व वृद्धि” करार दिया और जवाबी कार्रवाई की चेतावनी दी। चीन ने बृहस्पतिवार को कहा कि ह्यूस्टन में उसके दूतावास को बंद करने के अमेरिकी सरकार के आदेश के पीछे, “दुर्भावनापूर्ण मंशा” थी और कहा कि उसके अधिकारियों ने कभी भी सामान्य कूटनीतिक नियमों से परे काम नहीं किया। 

वांग ने कहा कि दूतावास को बंद करने का फैसला, “अंतरराष्ट्रीय कानून एवं अंतरराष्ट्रीय संबंधों को संचालित करने वाले मूल नियमों का उल्लंघन” है तथा “चीन-अमेरिका के रिश्तों को गंभीर रूप से कमजोर करता है।” वांग ने कहा, “यह चीनी और अमेरिकी लोगों के बीच दोस्ती के पुल को तोड़ना है।” 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement