बीजिंग: चीन में राष्ट्रपति शी चिनफिंग के 2013 में सत्ता में आने के बाद से पिछले 5 वर्षों में 6 करोड़ 80 लाख लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हर साल औसतन एक करोड़ 30 लाख लोगों के साथ ही पिछले 5 सालों में करीब 6 करोड़ 80 लाख लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला गया है। चीन में प्रति व्यक्ति वार्षिक आय 2,300 युआन (361 डॉलर या लगभग 24 हजार रुपये) से ऊपर की आय वाले व्यक्ति को गरीबी रेखा से ऊपर रखा जाता है।
रिपोर्ट में कहा गया कि 2017 के अंत तक चीन में 3 करोड़ 46 हजार लोग गरीब थे। हर साल करीब एक करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाकर चीन 2020 तक देश से गरीबी का नामोनिशां पूरी तरह मिटा देने का लक्ष्य रखता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2012 से लेकर अब तक लगभग 34 लाख गरीबों ने नए घरों में प्रवेश किया है, जबकि लगभग 60 लाख गरीबों ने अपने घरों की मरम्मत कराई है।
चीन में गरीबी की दर 2012 के 10.2 प्रतिशत से 2017 में घटकर 3.1 प्रतिशत रह गई, और इस तरह यह देश युनाइडेट नेशंस मिलेनियम डिवेलपमेंट गोल्स को पूरा करने वाला दुनिया का पहला देश बन गया। आपको बता दें कि एक समय चीन की प्रति व्यक्ति आय भारत से भी कम हुआ करती थी, लेकिन इस देश ने अपनी नीतियों में आमूल-चूल परिवर्तन किया और आज यह देश दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है।