Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. चीनी प्रवक्ता का दावा, सकारात्मक सहमति तक पहुंची भारत-चीन की बात

चीनी प्रवक्ता का दावा, सकारात्मक सहमति तक पहुंची भारत-चीन की बात

चीन ने कहा है कि भारत और उसके बीच चल रहे सीमा विवाद पर हो रही बातचीत के दौरान एक सकारात्मक सहमति बनी है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : June 10, 2020 14:59 IST
Ladakh Standoff, Ladakh Standoff China, Ladakh Standoff India, Ladakh Standoff Chinese Troops
Image Source : AP FILE China, India taking steps to ease situation along borders, says Chinese official.

बीजिंग: चीन ने कहा है कि भारत और उसके बीच चल रहे सीमा विवाद पर हो रही बातचीत के दौरान एक सकारात्मक सहमति बनी है। ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने कहा, ‘चीन और भारत कूटनीतिक और सैन्य चैनलों के माध्यम से चीन-भारत सीमा के पश्चिमी सेक्टर से जुड़े मुद्दों पर प्रभावी रूप से संवाद कर रहे हैं, और इस दौरान एक सकारात्मक सहमति बनी है।’ बता दें कि भारत और चीन की सेनाओं के बीच लद्दाख में पिछले कई दिनों से तनातनी है।

चुनयिंग ने कहा कि दोनों पक्ष इस सहमति का पालन करते हुए सीमाओं पर हालात को ठीक करने के लिए कार्रवाई कर रहे हैं। बता दें कि इससे पहले दोनों देशों की सेनाओं ने सीमा पर गतिरोध के शांतिपूर्ण समाधान के अपने संकल्प को प्रदर्शित करते हुए पूर्वी लद्दाख के कुछ गश्त बिंदुओं से सांकेतिक वापसी के तौर पर अपने सैनिकों को वापस बुलाया है। वहीं, मामले के बारे में जानकारी रखने वालों ने बताया कि गलवान घाटी, पैंगोंग सो, दौलत बेग ओल्डी और डेमचोक जैसे इलाकों में दोनों सेनाओं में गतिरोध जारी है। 

सैन्य सूत्रों ने कहा कि चीनी और भारतीय सेनाओं ने गलवान घाटी के दो गश्त क्षेत्रों 14, 15 और हॉट स्प्रिंग के एक गश्त क्षेत्र से अपने कुछ सैनिक वापस बुलाने शुरू किए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीनी पक्ष दोनों इलाकों में लगभग डेढ़ किलोमीटर तक पीछे हट गया है। हालांकि, सैनिकों की वापसी के संदर्भ में रक्षा मंत्रालय या विदेश मंत्रालय की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। इस मामले पर चीन की तरफ से भी कोई जानकारी नहीं दी गई है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement