बीजिंग: चीन ने अपने सैन्य ड्रोनों की विदेश में खरीद बढ़ाने की कोशिश के तहत अपने पहले मानव-रहित लड़ाकू हेलीकॉप्टर AV500W का विदेशी खरीदारों के लिए पूर्वोत्तर तियानजिन शहर में एक प्रदर्शनी में प्रदर्शन किया। सरकारी विमान निर्माता ‘एविएशन इंडस्ट्री कॉर्प्स ऑफ चाइना’ (AVIC) ने इस जासूसी सह लड़ाकू हेलीकॉप्टर का चौथे चाइना हेलीकॉप्टर एक्सपो में प्रदर्शन किया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 7.2 मीटर लंबे इस हेलीकॉप्टर को जियांगशी प्रांत के जिंगदेजेन में AVIC हेलीकॉप्टर अनुसंधान और विकास संस्थान में विकसित और निर्मित किया गया है। यह 450 किलोग्राम के अधिकतम वजन के साथ उड़ान भर सकता है, इसकी अधिकतम गति 170 किलोमीटर प्रति घंटा है और यह 4,000 मीटर की ऊंचाई तक जा सकता है। इस हेलीकॉप्टर में 120 किलोग्राम वजन के हथियार और उपकरण ढोने की क्षमता है।
इस हेलकॉप्टर के अलग-अलग वर्जन हवा में 4 से 8 घंटे तक लगातार उड़ान पर रह सकते हैं। इस मौके पर हेलीकॉप्टर के डिजाइनर्स में से एक जियांग ताइउ ने कहा कि इस हेलीकॉप्टर की टेस्टिंग 2017 के अंत तक पूरी हो जाएगी और 2018 से यह मास प्रॉडक्शन के लिए चला जाएगा। खास बात यह है कि इस लड़ाकू हेलीकॉप्टर के जरिए बम और मशीनगन पॉड्स को भी ढोया जा सकता है।