Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. सर्जिकल स्ट्राइक: PM मोदी के बयान के बाद चीन ने किया पाकिस्तान का बचाव, कही ये बातें

सर्जिकल स्ट्राइक: PM मोदी के बयान के बाद चीन ने किया पाकिस्तान का बचाव, कही ये बातें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लंदन में पाकिस्तान को 'आतंक का निर्यात करने वाली फैक्ट्री' कहे जाने पर चीन ने शुक्रवार को सामने आकर पाकिस्तान का बचाव किया...

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: April 20, 2018 17:03 IST
China defends Pakistan against PM Narendra Modi's 'terror export factory' remark | PTI- India TV Hindi
China defends Pakistan against PM Narendra Modi's 'terror export factory' remark | PTI

बीजिंग: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लंदन में पाकिस्तान को 'आतंक का निर्यात करने वाली फैक्ट्री' कहे जाने पर चीन ने शुक्रवार को सामने आकर पाकिस्तान का बचाव किया। चीन ने अपने मित्र देश पाकिस्तान का समर्थन करते हुए इसकी आतंकवाद रोधी कोशिशों में अंतरराष्ट्रीय समुदाय से सहयोग की अपील की है। चीन का कहना है कि पाकिस्तान आतंकवाद से जूझ रहा है और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को आंतकवाद के खिलाफ उसकी लड़ाई में मदद करनी चाहिए। चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने कहा कि आतंकवाद रूपी दुश्मन का सब सामना कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को इसके खिलाफ लड़ने के लिए काम करना चाहिए।

हुआ ने कहा, ‘हमें आशा है कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय आतंकवाद का मुकाबला करने में पाकिस्तान की कोशिशों का समर्थन कर सकता है और इस बारे में उसके साथ प्रभावी सहयोग कर सकता है।’ गौरतलब है कि मोदी ने बुधवार को लंदन में ‘भारत की बात, सबके साथ’ कार्यक्रम में कहा था, ‘कुछ लोगों ने अपने यहां आतंक निर्यात की फैक्ट्री खोल रखी है और वे हमारे देश के लोगों पर हमाला करते हैं। उनमें युद्ध करने की ताकत नहीं है, इसलिए पीठ पीछे वार करते हैं। ऐसे मामालों में मोदी को मालूम है कि उनको उनकी ही भाषा में कैसे जवाब दिया जाए।’ शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के विदेश मंत्रियों की बैठक से पहले हुआ की यह टिप्पणी आई है। यह बैठक अगले हफ्ते की शुरूआत में होने वाली है।

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज 24 अप्रैल को होने वाली बैठक में भाग लेने के लिए शनिवार को बीजिंग पहुंच रही हैं। वह अपने चीनी समकक्ष वांग यी से रविवार को मिलने वाली हैं। वहीं, अलग से रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण उसी दिन SCO रक्षा मंत्रियों की बैठक में शरीक होंगी। 8 सदस्यीय संगठन में भारत और पाकिस्तान को शामिल किए जाने के बाद यह इसकी प्रथम बैठक है। इस संगठन में चीन और रूस अहम भूमिका निभाते हैं। इस साल जून में चीन में होने वाले SCO के सम्मेलन में भी मोदी शरीक होने वाले हैं। हुआ ने बताया कि जून में SCO के बैठक के एजेंडा में आतंकवाद का मुद्दा शामिल होगा।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement