Saturday, November 30, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. क्या कोरोना वैक्सीन में सबसे आगे निकल गया चीन? पहली बार सबको दिखाया टीका

क्या कोरोना वैक्सीन में सबसे आगे निकल गया चीन? पहली बार सबको दिखाया टीका

चीन ने पहली बार अपनी कोरोना वैक्सीन का प्रदर्शन किया। इस हफ्ते बीजिंग ड्रेड फेयर में चीन ने अपनी वैक्सीन को लोगों के सामने पेश किया।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : September 08, 2020 10:34 IST
क्या कोरोना वैक्सीन में सबसे आगे निकल गया चीन? ड्रेड फेयर में लगाया स्टॉल- India TV Hindi
Image Source : TWITTER क्या कोरोना वैक्सीन में सबसे आगे निकल गया चीन? ड्रेड फेयर में लगाया स्टॉल

बीजिंग: पूरी दुनिया को कोरोना वायरस महामारी देने वाला चीन अब एक नया नैरेटिव सेट करने की कोशिश में है। चीन ने पहली बार अपनी कोरोना वैक्सीन का प्रदर्शन किया। इस हफ्ते बीजिंग ड्रेड फेयर में चीन ने अपनी वैक्सीन को लोगों के सामने पेश किया। लोग छोटी शीशियों में मौजूद ड्रेड फेयर में रखी वैक्सीन की तस्वीरें लेते भी नजर आए।

चीन की किस कंपनी ने बनाई कोरोना वैक्सीन?

चीन के लिए वहां की दो कंपनियों ने कोरोना वैक्सीन तैयार की है। यह कंपनियां सिनोवैक बायोटेक और सिनोफॉर्म है। इन दोनों कंपनियों की कोरोना वैक्सीन को बीजिंग ड्रेड फेयर में रखा गया और लोगों को दिखाया गया। वहां के लोगों को इन कोरोना वैक्सीन्स से काफी उम्मीद है। हालांकि, हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि चीन बहुत बड़ा चालबाज है।

क्या चीन की कोरोना वैक्सीन को मिल जाएगा अप्रूवल?

हालांकि, यह कोरोना वैक्सीन्स अभी मार्केट में नहीं आई है लेकिन इनके निर्माताओं को उम्मीद है कि इस साल के आखिर तक तीसरे चरण के सबसे अहम ट्रायल के पूरा होने पर इन्हें अप्रूवल मिल जाएगा। सिनोवैक बायोटेक के एक प्रतिनिधि ने बताया कि उनकी कंपनी की वैक्सीन फैक्ट्री का निर्माण पूरा हो गया है, यहां हर साल 300 मिलियन डोज बन सकेंगी।

कहां से फैला कोरोना वायरस?

बता दें कि कोरोना वायरस का सबसे पहला केस चीन के वुहान में मिला था। लेकिन, चीन से इसे छिपाया और किसी को इसकी जानकारी नहीं दी। फिर यहां से कोरोना वायरस बाद में पुरी दुनिया में फैला। अब पूरी दुनिया इस संक्रमण की चपेट में है और इसके लिए वैक्सीन की तलाश कर रही है। कई देश वैक्सीन का अंतिम चरण का ट्रायल कर रहे हैं।

पूरी दुनिया के निशाने पर क्यों है चीन?

कोरोना वायरस जैसी महामारी फैलाने के लिए पूरी दुनिया चीन को जिम्मेदार मान रही है और इसीलिए चीन अभी पूरी दुनिया के निशाने पर है। चीन पर कोरोना वायरस की जानकारी को जानबूझकर छिपाने का आरोप लगता रहा है। 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement