बीजिंग: मध्य चीन में हुनान प्रांत की एक कोयला खदान में आज विस्फोट होने से आठ व्यक्तियों की मौत हो गयी, जबकि तीन अन्य लापता हो गये। लोउडी के अधिकारियों ने बताया कि लियानयुआन सिटी के जुबाओ कोयला खदान में आज तड़के विस्फोट हुआ। यह कोयला खदान लोउडी प्रशासन के अंतर्गत आती है।
- तिब्बतवासियों और बीजिंग के बीच संवाद का समर्थन करे डोनाल्ड ट्रंप
- डिज्नीलैंड पार्किंग स्थल पर लगी आग, कई कारें जली
अधिकारियों ने बताया कि जब विस्फोट हुआ तब खदान के भीतर कुल 29 लोग काम कर रहे थे, जिसमें से 17 व्यक्तियों को सुरक्षित बचा लिया गया। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की खबर के मुताबिक विस्फोट में एक व्यक्ति घायल हो गया और तीन अन्य अभी भी लापता हैं।
यह कोयला खदान लियानयुआन सिटी के दोउलिशान टाउनशिप में स्थित है, जबकि इसका स्वामित्व तेंगफेई कोल माइन कंपनी लिमिटेड के पास है। उल्लेखनीय है कि चीन दुनिया का सबसे बड़ो कोयला उत्पादक एवं सबसे ज्यादा खपत करने वाला देश है।