Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. चीन का दावा, भारत का नहीं तिब्बत का हिस्सा है अरुणाचल प्रदेश

चीन का दावा, भारत का नहीं तिब्बत का हिस्सा है अरुणाचल प्रदेश

चीन ने आज कहा कि उसने अरुणाचल प्रदेश के वजूद को कभी माना ही नहीं है। हालांकि, चीन ने मीडिया में आई इस खबर पर चुप्पी साध ली कि उसके सैनिक सीमा से सटे इस भारतीय राज्य में घुसे थे।

Edited by: India TV News Desk
Updated : January 03, 2018 15:58 IST
china claims arunachal pradesh belonging to tibet
china claims arunachal pradesh belonging to tibet

बीजिंग: चीन ने आज कहा कि उसने अरुणाचल प्रदेश के वजूद को कभी माना ही नहीं है। हालांकि, चीन ने मीडिया में आई इस खबर पर चुप्पी साध ली कि उसके सैनिक सीमा से सटे इस भारतीय राज्य में घुसे थे। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने यह टिप्पणी तब की जब एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी सियांग जिले के एक गांव के पास चीनी सैनिक भारतीय सीमा में करीब 200 मीटर तक घुस आए थे। गेंग ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया, ‘‘सबसे पहली बात तो यह है कि सीमा मुद्दे पर हमारी स्थिति स्पष्ट एवं एक जैसी रही है। हमने तथाकथित अरुणाचल प्रदेश के वजूद को कभी माना ही नहीं।’’ (पाकिस्तान: FIA को बम से उड़ाने की धमकी देने के मामले में तीन महिलाएं गिरफ्तार )

उन्होंने कहा, ‘‘आपने जिस विशेष स्थिति का जिक्र किया है, मैं उससे वाकिफ नहीं हूं।’’ चीन का दावा है कि अरुणाचल प्रदेश दक्षिण तिब्बत का हिस्सा है। वास्तविक नियंत्रण रेखा के 3,488 किमी लंबे हिस्से को लेकर भारत चीन सीमा विवाद है। रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले महीने निर्माण सामग्री के साथ भारतीय सीमा में घुसे चीनी सैनिकों को भारतीय सैनिकों ने रोक दिया था। चीनी सैनिक अपनी निर्माण सामग्री भारतीय सीमा में ही छोड़कर चले गए थे। उन्होंने कहा, ‘‘मैं बताना चाहूंगा कि चीन और भारत के बीच सीमा से जुड़े मामलों के लिए सुविकसित तंत्र है। इस तंत्र के जरिए चीन और भारत सीमा मामलों का प्रबंधन कर सकते हैं। सीमा पर शांति एवं स्थिरता बनाए रखना भारत और चीन दोनों के हित में है।’’

यह पूछे जाने पर कि क्या डोकलाम क्षेत्र की तरह भारत एवं चीन के बीच एक और गतिरोध कायम हो गया है, इस पर गेंग ने कहा, ‘‘पिछले साल का गतिरोध उचित तरीके से सुलझा लिया गया।’’ खबरों के मुताबिक, अरुणाचल प्रदेश में चीनी घुसपैठ लगभग उसी वक्त हुई जब राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल एवं उनके चीनी समकक्ष यांग जाइची के बीच 22 दिसंबर को नई दिल्ली में सीमा मसले पर 20वें दौर की बातचीत हुई। सीमा मुद्दे पर ताजा बातचीत के नतीजे पर गेंग ने कहा, ‘‘दोनों पक्षों ने साफ कर दिया कि दोनों देश चीन-भारत संबंधों के निरंतर सुधार के लिए मिलकर काम करेंगे। दोनों पक्ष सीमा क्षेत्रों की शांति स्थिरता मिलकर कायम रखेंगे।’’

 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement