Saturday, November 30, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. चीन की इस बड़ी कंपनी ने साल 2016 में चुकाया 3.41 अरब डॉलर कर

चीन की इस बड़ी कंपनी ने साल 2016 में चुकाया 3.41 अरब डॉलर कर

बीजिंग: चीन की ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा का कहना है कि वर्ष 2016 में उसने 3.41 अरब डॉलर का कर चुकाया है और तीन करोड़ रोजगारों का सृजन किया है। संवाद समिति शिन्हुआ की खबर के

India TV News Desk
Published : January 04, 2017 10:59 IST
china biggest company paid 3.41 million dollar - India TV Hindi
china biggest company paid 3.41 million dollar

बीजिंग: चीन की ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा का कहना है कि वर्ष 2016 में उसने 3.41 अरब डॉलर का कर चुकाया है और तीन करोड़ रोजगारों का सृजन किया है। संवाद समिति शिन्हुआ की खबर के अनुसार, कंपनी ने एक बयान में कहा कि अलीबाबा के साथ काम करने वाले व्यापारियों, विनिर्माण साझेदारों और लॉजिस्टिक कंपनियों ने पिछले वर्ष कम से कम 200 अरब युआन कर चुकाया है और तीन करोड़ से ज्यादा रोजगार सृजन किया है।

उसने कहा कि कंपनी ने नये व्यापारों जैसे- ग्राहक सेवा को आउटसोर्स करने, उत्पादों की तस्वीरें खींचने, गुणवत्ता की जांच करने, ई-दुकानों की डिजाइन बनाने, नियुक्तियां करने और ई-कॉमर्स के लिए प्रशिक्षण देने आदि के लिए उत्प्रेरक का काम किया है।

कंपनी का कहना है कि अलीबाबा की शॉपिंग वेबसाइट ताओबाओ और तमॉल पर 45,000 से ज्यादा ऐसे सेवा प्रदाता मौजूद हैं। 30 सितंबर को समाप्त हुए वर्ष में इन सेवा प्रदाताओं की विकास दर 142 प्रतिशत रही है। अलीबाबा और उसकी वित्तीय शाखा ने 2016 में 23.8 अरब युआन कर चुकाया जो वर्ष 2015 के मुकाबले 33 प्रतिशत ज्यादा है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement