बीजिंग: चीन में कुछ दिन पहले सार्वजनिक रूप से राष्ट्रपति शी जिंनपिंग की निंदा करने वाले प्रसिद्ध मानवाधिकार अधिवक्ता यू वेनशेंग को शुक्रवार को हिरासत में ले लिया गया। यू की पत्नी ने समाचार एजेंसी एफे को बताया कि शुक्रवार सुबह लगभग 6.30 बजे बच्चों को स्कूल ले जाते समय लू को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। उन्होंने बताया कि उनके बच्चों ने घर आकर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 4 गाड़ियों में आए कई पुलिस कर्मी उनके पिता को अपने साथ ले गए।
यू के साथ परेशानी तबसे बढ़ने लगी है, जबसे उन्होंने एक सार्वजनिक पत्र लिखकर दावा किया कि शी जिनपिंग राष्ट्रपति के तौर पर अपना कार्यकाल बढ़ाने के योग्य नहीं हैं। अक्टूबर 2017 में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के 19वें राष्ट्रीय अधिवेशन से कुछ दिनों पहले यू ने एक सार्वजनिक पत्र प्रकाशित कर चीन में स्वतंत्रता, लोकतंत्र, मानवाधिकार और कानून के राज को दोबारा कायम करने के लिए पार्टी में सुधार का आह्वान किया था। सोमवार को न्याय ब्यूरो ने उन्हें एक नोटिस भेजकर वकालत का उनका लाइसेंस रद्द करने की सूचना दी। उन्होंने इसके पीछे कारण बताया कि वर्तमान में यू किसी कानूनी फर्म के साथ काम नहीं कर रहे हैं।
अधिवक्ता ने आरोप लगाया कि यह सरकार की चाल है और सरकार उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए कई कानूनी फर्मो से बात कर रही है। मानवाधिकारों के लिए काम करने वाली अंतर्राष्ट्रीय संस्था एमनेस्टी इंटरनेशनल ने यू की गिरफ्तारी पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि उन पर देश में हिंसा फैलाने जैसी गंभीर धाराएं लगाईं जा सकती हैं। सामाजिक कार्यकर्ता और ब्लॉगर वू गेन को इसी मामले में दिसंबर में 8 वर्ष कारावास की सजा सुनाई गई थी। एमनेस्टी के विश्लेषक पैट्रिक पून ने एफे को बताया कि यू की गिरफ्तारी से यह साबित होता है कि चीनी सरकार को राष्ट्रीय नेताओं की निंदा बिल्कुल बर्दाश्त नहीं है।