Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. बीजिंग में मिले पाकिस्तान और चीन की सेनाओं के नेता, जानें क्या हुई बात

बीजिंग में मिले पाकिस्तान और चीन की सेनाओं के नेता, जानें क्या हुई बात

चीनी केंद्रीय सैन्य आयोग के उपाध्यक्ष चांग यओश्या ने पेइचिंग में पाकिस्तान के संयुक्त चीफ ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष जुबैर महमूद हयात से मुलाकात की।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : July 30, 2019 9:57 IST
China and Pakistan to boost security cooperation | AP File
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग | AP File

बीजिंग: चीनी केंद्रीय सैन्य आयोग के उपाध्यक्ष चांग यओश्या ने पेइचिंग में पाकिस्तान के संयुक्त चीफ ऑफ स्टाफ के अध्यक्ष जुबैर महमूद हयात से मुलाकात की। रविवार को दोनों के बीच हुई इस मुलाकात में तय हुआ कि चीन CPEC के निर्माण को सुरक्षा गारंटी मुहैया कराने के लिए पाकिस्तान के साथ आतंकवाद रोधी उपायों, कानून प्रवर्तन और सुरक्षा सहयोग को मजबूत करेगा। आपको बता दें कि चीन पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (CPEC) चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग की महत्वाकांक्षी ‘बेल्ट ऐंड रोड इनिशिएटिव’ (BRI) का हिस्सा है।

इस मौके पर चांग यओश्या ने कहा, ‘चीन और पाकिस्तान के बीच सभी मौसमों में सामरिक सहयोग और साझेदारी संबंध मौजूद है। राष्ट्रपति शी जिनपिंग द्विपक्षीय संबंध को उच्च महत्व देते हैं। चीन पाकिस्तान के साथ मिलकर दोनों देशों के बीच सहमति का अच्छी तरह कार्यान्वयन करना चाहता है, उच्चस्तरीय आवाजाही और रणनीतिक संपर्क को और घनिष्ठ करना चाहता है, वास्तविक सहयोग को संपूर्ण करते हुए उसका विस्तार और विकास करना चाहता है।’ उन्होंने कहा, ‘दोनों सेनाओं का संबंध द्विपक्षीय संबंध का अहम हिस्सा है। उम्मीद है कि दोनों देशों की सेनाएं एक-दूसरे का समर्थन करते हुए आपसी सहायता में हाथ बढ़ाएंगी।’

जुबैर ने इस मौके पर कहा, ‘पाकिस्तान और चीन की दोस्ती बहुत दृढ़ है। पाकिस्तान चीन के साथ मिलकर आपसी संपर्क और विश्वास को मजबूत करना, समान रूप से चुनौतियों का मुकाबला करना चाहता है, ताकि दोनों देशों की जनता को ज्यादा-से-ज्यादा लाभ मिल सके।’ आपको बता दें कि पिछले कुछ सालों में चीन और पाकिस्तान के रिश्तों में नई ऊंचाइयां देखने को मिली हैं। हाल के वर्षों में चीन ने पाकिस्तान की कई मोर्चों पर मदद की है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement