बीजिंग: चीनी अधिकारियों पर अमेरिका द्वारा नयी वीजा पाबंदियों की घोषणा करने के बाद चीन ने पलटवार करते हुए मंगलवार को अज्ञात अमेरिकी अधिकारियों के खिलाफ ऐसे ही कदम उठाए। चीन के विदेश मंत्रालय ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से तिब्बत पर कांग्रेस से मंजूर कानून पर दस्तखत नहीं करने की भी अपील की। चीन के वीजा संबंधी इस कदम से पहले अमेरिका के विदेश विभाग ने सोवमार को घोषणा की थी कि अमेरिका चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के उन अधिकारियों को वीजा नहीं देगा जिनकी नीतियां एवं कार्यक्रमों का लक्ष्य धार्मिक समूहों, जातीय अल्पसंख्यकों, अंसतुष्टों एवं अन्य का दमन करना है।
चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने कहा, ‘‘ चीन ने उन अमेरिकियों और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ जवाबी कदम उठाये हैं जो चीन के अंदरूनी मामलों में हाल के दखल के लिए प्राथमिक रूप से जिम्मेदार हैं।’’ उन्होंने यह नहीं बताया कि किन किन और कितने लोगों पर इसका असर होगा। वांग ने यह भी कहा कि चीन ‘तिब्बत नीति एवं समर्थन कानून’ के खिलाफ है जिसमें तिब्बत में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास स्थापित करने और अगला दलाईलामा चुनने में तिब्बतियों का समर्थन करने की बात कही गयी है।