Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. NSG में भारत की सदस्यता को लेकर चीन ने कहा, हमारा रुख नहीं बदला है

NSG में भारत की सदस्यता को लेकर चीन ने कहा, हमारा रुख नहीं बदला है

चीन ने शुक्रवार को फिर कहा कि परमाणु आपूर्तकिर्ता समूह (NSG) में गैर एनपीटी देशों के प्रवेश पर उसके रूख में बदलाव नहीं आया है। इससे बर्न में चल रही मौजूदा अहम बैठक में प्रवेश के भारत के अवसरों को धक्का लगा है।

Bhasha
Published : June 23, 2017 19:11 IST
Geng Shuang | Photo: Chinese Foreign Ministry
Geng Shuang | Photo: Chinese Foreign Ministry

बीजिंग: चीन ने शुक्रवार को फिर कहा कि परमाणु आपूर्तकिर्ता समूह (NSG) में गैर एनपीटी देशों के प्रवेश पर उसके रूख में बदलाव नहीं आया है। इससे बर्न में चल रही मौजूदा अहम बैठक में प्रवेश के भारत के अवसरों को धक्का लगा है।

मीडिया को संबोधन में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने कहा, ‘जहां तक गैर-एनपीटी देशों के समूह में शामिल होने की बात है मैं आपको बता सकता हूं कि चीन का रुख नहीं बदला है।’ वह एक सवाल का जवाब दे रहे थे कि क्या स्विट्जरलैंड की राजधानी बर्न में पूर्ण बैठक में चीन के रुख में क्या कोई बदलाव आया है। उन्होंने कहा, ‘मैं बताना चाहूंगा कि NSG में नए सदस्यों के शामिल होने को लेकर स्पष्ट नियम हैं और सोल बैठक में यह स्पष्ट अधिदेश है कि इस मुद्दे से कैसे निपटा जाए।’

उन्होंने कहा, ‘जहां तक नए सदस्यों को शामिल करने के मापदंड की बात है, जितना मुझे पता है स्विट्जरलैंड में यह पूर्ण बैठक सोल बैठक के अधिदेश का पालन करेगी और सर्वसम्मति को लेकर फैसले का सिद्धांत बरकरार है और समूह में गैर एनपीटी देशों के तकनीक, कानून और राजनीतिक पहलुओं जैसे विभिन्न आयामों पर चर्चा होती है।’ भारत की राह में अड़ंगे के चीन के रुख से दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों में बड़ी अड़चन बनी हुई है।’

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement