Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. हैतांग तूफान की चपेट में चीन, 2 लाख लोगों को सुरक्षित निकाला गया

हैतांग तूफान की चपेट में चीन, 2 लाख लोगों को सुरक्षित निकाला गया

चीन के पूर्वी फुजियान प्रांत में हैतांग तूफान आने से क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है।

Edited by: India TV News Desk
Published on: July 31, 2017 12:26 IST
Haitang storm- India TV Hindi
Haitang storm

बीजिंग: चीन के पूर्वी फुजियान प्रांत में हैतांग तूफान आने से क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है। इस दौरान वहां से अब तक दो लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है। समाचार एजेंसी शिन्हुआ बताया कि हैतांग इस साल का दसवां तूफान है, जो कल ताइवान के द्वीप पर स्थित पिंगटुंग में कल शाम 4.40 बजे पहुंचा। (उत्तर कोरिया को लेकर बात करने का समय अब खत्म हो चुका है: अमेरिका)

प्रांतीय मौसम वेधशाला के मुताबिक, यह तूफान 18 मीटर प्रति सेकंड की अधिकतम गति से पहुंचा। इससे पहले कल सुबह छह बजे सुबह उसी शहर में नेसट तूफान भी आया था। इन दो तूफानों की वजह से प्रांत में आंधी-तूफान के साथ ही भारी बारिश शुरू हो गई है। पिछले 24 घंटों में 64 क्षेत्रों, शहरों या जिलों में 50 मिलीमीटर से अधिक बारिश हुई है।

प्रांतीय बाढ़ नियंत्रण और आपदा राहत मुख्यालय ने एक बयान में कहा कि सबसे ज्यादा 172.4 मिलीमीटर बारिश योंगताइ काउंटी में हुई है। बयान के मुताबिक पूरे प्रांत से अब तक लगभग 2.16 लाख लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement