Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. नकदी संकट से जूझ रहा पाकिस्तान करेगा सऊदी अरब के वली अहद का भव्य स्वागत

नकदी संकट से जूझ रहा पाकिस्तान करेगा सऊदी अरब के वली अहद का भव्य स्वागत

नकदी की कमी का सामना कर रहा पाकिस्तान रविवार को सऊदी अरब के वली अहद (युवराज) मोहम्मद बिन सलमान का भव्य स्वागत करने के लिए तैयार है और इसके लिए चाक चौबंद सुरक्षा का इंतजाम किया गया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: February 17, 2019 16:50 IST
Cash-strapped Pakistan rolls out red carpet for Saudi crown...- India TV Hindi
Cash-strapped Pakistan rolls out red carpet for Saudi crown prince

इस्लामाबाद: नकदी की कमी का सामना कर रहा पाकिस्तान रविवार को सऊदी अरब के वली अहद (युवराज) मोहम्मद बिन सलमान का भव्य स्वागत करने के लिए तैयार है और इसके लिए चाक चौबंद सुरक्षा का इंतजाम किया गया है। सलमान की इस्लामाबाद की प्रथम यात्रा में अज्ञात कारणों को लेकर एक दिन की देरी हो गई है।

घटनाक्रमों से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि दरअसल इस्लामाबाद में सरकारी हलके में इस बात को लेकर अंदेशा हो गया था कि कश्मीर में बृहस्पतिवार को भारतीय सैनिकों पर हुए आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान और भारत के बीच उत्पन्न तनाव के बाद सुरक्षा कारणों को लेकर सलमान यह यात्रा रद्द कर सकते हैं। हालांकि, उन्होंने तब राहत की सांस ली जब विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार रात घोषणा की कि खाड़ी देश के वली अहद रविवार को आएंगे।

सलमान की यात्रा के कार्यक्रम में बदलाव के लिए कोई वजह नहीं बताई गई है। उन्हें शनिवार को पाकिस्तान पहुंचना था लेकिन उनके आगमन में एक दिन की देरी हो गई है। सऊदी अरब ने शुक्रवार को कहा कि वह आतंकवाद और चरमपंथ के खिलाफ भारत की लड़ाई में साथ है और उसने पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के जम्मू कश्मीर में आतंकवादी हमले को ‘‘कायरतापूर्ण’’ बताते हुए उसकी निंदा की। गौरतलब है कि इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए।

प्रधानमंत्री इमरान खान के न्यौते पर पाकिस्तान आ रहे सलमान का भव्य स्वागत किया जाएगा और रावलपिंडी में नूर खान हवाईअड्डा पर उनके आगमन के बाद पीएम हाउस में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। आधिकारिक मीडिया के अनुसार, हवाईअड्डा पर खान और उनके मंत्रिमंडल के सदस्य सलमान का स्वागत करेंगे। उनके साथ सऊदी अरब के शाही परिवार के सदस्य, अहम मंत्री और प्रमुख कारोबारी समेत एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी होगा।

अप्रैल 2017 में सलमान के वली अहद के पद पर पदोन्नति के बाद उनकी पाकिस्तान की यह पहली आधिकारिक यात्रा होगी। यात्रा के दौरान मोहम्मद बिन सलमान राष्ट्रपति आरिफ अल्वी, प्रधानमंत्री और सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा से मुलाकात करेंगे। पाकिस्तान और सऊदी अरब विभिन्न क्षेत्रों में समझौतों और समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर करेंगे। सलमान और उनके प्रतिनिधिमंडल के भव्य स्वागत के लिए इस्लामाबाद में विशेष इंतजाम किए गए हैं।

संसद भवन पर सलमान का 120 फुट ऊंची और 45 फुट चौड़ी विशाल तस्वीर लगाई गई है। इस अवसर पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए है और सभी महत्वपूर्ण सरकारी कार्यालयों और दूतावासों तक जाने वाले रास्तों को सील कर दिया है। शहर और प्रवेश स्थानों पर 1,000 से ज्यादा सुरक्षा जांच चौकियां बनाई गई है।

मोहम्मद बिन सलमान के लिए चार स्तरीय सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं। कामगारों और छात्रों को परेशानी से बचाने के लिए सोमवार को अवकाश घोषित किया गया है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement