
ढाका: बांग्लादेश के फरीदपुर जिले में गुरुवार तड़के यात्रियों से भरी एक बस सड़क किनारे पेड़ों से जा टकराई, जिससे 24 लोगों की मौत हो गई। राजमार्ग सहायक पुलिस अधीक्षक बिलाल हुसैन ने वेबसाइट 'बीडीन्यूज24 डॉट कॉम' को बताया कि हादसा गुरुवार तड़के करीब 1.15 बजे बरीसाल-ढाका राजमार्ग पर उस वक्त हुआ, जब बस अनियंत्रित होकर पेड़ों से जा टकराई।
मृतकों में 19 पुरुष एवं पांच महिलाएं शामिल हैं।
फरीदपुर अग्निशमन सेवा के सहायक निदेशक शम्सुजोहा ने बताया कि दुर्घटना में घायल हुए 22 अन्य लोगों को बंगा उपजिला हेल्थ कांप्लेक्स और फरीदपुर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।