Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. श्रीलंका: कोलंबो में मगरमच्छ के हमले में ब्रिटेन के युवा पत्रकार की मौत

श्रीलंका: कोलंबो में मगरमच्छ के हमले में ब्रिटेन के युवा पत्रकार की मौत

श्रीलंका में दोस्तों के साथ छुट्टियों मना रहे एक ब्रिटिश पत्रकार पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया, जिसके बाद उनकी मौत हो गई...

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: September 15, 2017 21:22 IST
Paul McClean- India TV Hindi
Paul McClean | AP Photo

कोलंबो: श्रीलंका में दोस्तों के साथ छुट्टियों मना रहे एक ब्रिटिश पत्रकार पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया, जिसके बाद उनकी मौत हो गई। वह गुरुवार से लापता थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से स्नातक और पेशे से फाइनेंशल टाइम्स के पत्रकार पॉल मैक्कलीन (24) को अरुगम बे के पास मगरमच्छ ने नदी में खींच लिया। वह श्रीलंका के पूर्वी तट के निकट पनामा गांव में अपने दोस्तों के साथ घूम रहे थे। 

कोलंबो से करीब 200 किलोमीटर पूर्व में स्थित गांव में एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा, ‘हमें उनका शव मिला है।’ अधिकारी ने कहा कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। सफा सर्फ स्कूल के मालिक फवास लफीर ने 'बीबीसी' को बताया कि वह शख्स नदी में अपने हाथ धो रहा था कि अचानक मगरमच्छ ने उस पर हमला कर दिया। इस घटना को देख मछुआरों ने वहां मौजूद सर्फरों को चिल्लाकर मदद के लिए बुलाया। उन्होंने कहा, ‘लेकिन जब तक सर्फर उस स्थान पर पहुंचे जहां मगरमच्छ ने हमला किया था तब तक वह शख्स को पानी में ले जा चुका था इसलिए उन्हें कुछ नजर नहीं आया और वह उसे बचा नहीं पाए।’

ऐसा प्रतीत होता है कि मैक्कलीन जब शौच के लिए अपने दोस्तों से अलग हुए थे, उसी समय मगरमच्छ ने उन पर हमला किया। उनका शव बाद में प्राप्त हुआ। स्थानीय लोगों के मुताबिक क्षेत्र में मगरमच्छ प्राय: आते रहते हैं। फाइनेंशल टाइम्स में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार युवा रिपोर्टर 2 साल पहले स्नातक प्रशिक्षु के रूप में अखबार से जुड़े थे। इस दुखद घटना पर 'फाइनेंशल टाइम्स' के संपादक लियोनेल बार्बर ने कहा, 'पॉल मैक्कलीन एक बेहतरीन युवा पत्रकार थे, जिनका FT में उज्जवल भविष्य था। हम उन्हें बहुत याद करेंगे।'

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement