Sunday, March 23, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. चीन में पुल ढहा, वाहन नदी में गिरे, दो लोग लापता

चीन में पुल ढहा, वाहन नदी में गिरे, दो लोग लापता

सरकारी प्रसारणकर्ता सीसीटीवी पर प्रसारित फुटेज में दिखाया गया कि छह मेहराब वाले पुल के दो मेहराब वाला खंड कुछ ही सेकंड में गिर गया।

Reported by: Bhasha
Updated : June 15, 2019 17:20 IST
China bridge
Image Source : TWITTER चीन में पुल ढहा

बीजिंग। दक्षिणी चीन में एक पुल का एक बड़ा हिस्सा नदी में ढह गया जिससे दो वाहन नदी में गिर गए और दो लोग लापता हैं। हेयुआन शहर की पुलिस ने बताया कि पुल का 120 मीटर का हिस्सा शुक्रवार सुबह ढह गया। चीन की समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ ने बताया कि दो सुरक्षा गार्डों ने 44 साल के एक व्यक्ति को बचाया जबकि दो अन्य लोग अब भी लापता हैं।

सरकारी प्रसारणकर्ता सीसीटीवी पर प्रसारित फुटेज में दिखाया गया कि छह मेहराब वाले पुल के दो मेहराब वाला खंड कुछ ही सेकंड में गिर गया। यह पुल ग्वांगदोंग प्रांत में दोंगजियांग नदी पर बना है। पुल ढहने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। दक्षिणी चीन में भारी बारिश की वजह से  आई बाढ से 61 लोगों की मौत हो गई है लेकिन यह अभी स्पष्ट नहीं है कि क्या पानी का बढ़ना पुल ढहने की वजह है। 

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement