काबुल: अफगानिस्तान के एक अधिकारी ने कहा है कि एक रिक्शा पर रखे गए बम में विस्फोट होने से कम से कम सात लोगों की मौत हो गई जबकि आठ अन्य घायल हो गए।
पश्चिमी हेरात प्रांत के गवर्नर के प्रवक्ता गिलानी फरहाद ने बताया कि आज का विस्फोट हेरात शहर में मुख्य सुन्नी मस्जिद के पास हुआ। उन्होंने कहा कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।
राजधानी काबुल में पुलिस ने बताया कि एक रॉकेट भारतीय दूतावास परिसर में गिरा। हालांकि उसमें कोई हताहत नहीं हुआ है। हमलों की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली है।