Monday, January 12, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. अफगानिस्तान में आत्मघाती हमला, धार्मिक सभा में विस्फोट से 40 की मौत

अफगानिस्तान में आत्मघाती हमला, धार्मिक सभा में विस्फोट से 40 की मौत

काबुल में शीर्ष मौलवियों की एक सभा में विस्फोट होने से 40 लोगों की मौत हो गई।

Written by: Bhasha
Published : Nov 20, 2018 09:21 pm IST, Updated : Nov 20, 2018 09:21 pm IST
काबुल में शीर्ष...- India TV Hindi
Image Source : TWITTER/TOLO काबुल में शीर्ष मौलवियों की एक सभा में विस्फोट होने से 40 लोगों की मौत हो गई।

काबुल: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में शीर्ष मौलवियों की एक सभा में मंगलवार को विस्फोट होने से 40 लोगों की मौत हो गई। पिछले कुछ महीनों में काबुल में ये सबसे घातक हमला है।

अफगानिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता वाहिद मजरूह ने बताया कि विस्फोट में 60 अन्य लोग घायल हुए हैं। पैगंबर मोहम्मद के जन्मदिन के मौके पर एक विवाह हॉल में आयोजित उलेमा परिषद की एक सभा को निशाना बनाया गया। 

वहां के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नजीब दानिश ने बताया,‘‘प्रारंभिक सूचना के अनुसार इस घटना को आत्मघाती हमलावर ने अंजाम दिया है।’’ उन्होंने बताया कि मृतकों और घायलों की संख्या अब तक ‘‘50 से अधिक’’ है। 

उरानस वेडिंग पैलेस के एक प्रबंधक ने बताया कि एक आत्मघाती हमलावर ने सभा के बीच विस्फोट करके खुद को उड़ा लिया। उन्होंने कहा कि,‘‘हमले में कई लोग हताहत हुए है।’’

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Asia से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें विदेश

Advertisement
Advertisement
Advertisement