काबुल: अफगानिस्तान के हेलमंड प्रांत में स्थित एक बैंक में गुरुवार को हुए विस्फोट और गोलीबारी में 20 अफगानिस्तानी मारे गए और 50 अन्य घायल हो गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, आधिकारिक प्रवक्ता उमर जवाक ने बताया, "लश्कर गाह शहर में दोपहर को काबुल बैंक की शाखा पर गोलीबारी हुई और एक आत्मघाती हमलावर ने कार में विस्फोट कर दिया।" (कबूतर की चाल, कुत्ते की नींद दे सकती है आपको 250 साल की ज़िंदगी)
हमले के दौरान कई नागरिक और सुरक्षाकर्मी इमारत में प्रवेश का इंतजार कर रहे थे। प्रवक्ता ने कहा कि घायलों को एक अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। हमले में मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।