नई दिल्ली। इजरायली मीडिया में कुछ ऐसी खबरे छाई हुई हैं जिसकी वजह से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चाओं का बाजार गरम हो गया है। इजरायली मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक पहली बार इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ सऊदी क्राउन प्रिंस की मुलाकात हुई है, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नेतन्याहू खुद हवाई उड़ान के जरिए सऊदी अरब गए और वहां सऊदी क्राउन प्रिंस से मुलाकात की। मुलाकात की इन रिपोर्ट्स के बाद चर्चा हो रही है कि क्या यूएई और बहरीन के बाद अब सऊदी अरब भी इजरायल को मान्यता देगा?
हालांकि इस मुलाकात की जानकारी को सऊदी अरब की तरफ से नकारा गया है लेकिन इजरायल के एक मंत्री ने न सिर्फ मुकालात की बात मानी है बल्कि इजरायल के लिए इसे एक बड़ी सफलता भी बताया है। अगर सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस के साथ इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के बीच मुलाकात हुई है तो मुस्लिम देशों के लिए यह बड़ा डेवल्पमेंट हैं।
आम तौर पर ज्यादातर मुस्लिम देश फिलिस्तीन की वजह से इजरायल को मान्यता नहीं देते, लेकिन पिछले कुछ समय से मुस्लिम देशों के साथ अमेरिका का तालमेल बढ़ा है और ट्रंप प्रशासन के दौरान यूएई तथा बहरीन जैसे देशों ने सऊदी अरब को मान्यता दे दी है। मुस्लिम देशों से जुड़ी राजनीति की समझ रखने वाले लोगों का मानना है कि बिना सऊदी अरब की सहमति के बहरीन कभी भी इजरायल को मान्यता नहीं दे सकता क्योंकि बहरीन पूरी तरह से सऊदी अरब पर निर्भर है। अब क्योंकि सऊदी क्राउन प्रिंस के साथ नेतन्याहू की मुलाकात की खबर आई है ऐसे में यह संभावना भी बढ़ गई है कि आने वाले दिनों में सऊदी अरब भी इजरायल को मान्यता दे सकता है।