Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. सांप्रदायिक तनाव का डर? 15,000 रोहिंग्या मुसलमानों को अब यहां भेजेगा बांग्लादेश

सांप्रदायिक तनाव का डर? 15,000 रोहिंग्या मुसलमानों को अब यहां भेजेगा बांग्लादेश

बांग्लादेश फिलहाल रोहिंग्या शरणार्थी संकट से जूझ रहा है और इससे निपटने के लिए लगातार तमाम तरह के उपाय कर रहा है...

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : October 01, 2017 15:59 IST
Rohingya Muslims
Rohingya Muslims | AP Photo

कॉक्स बाजार: बांग्लादेश फिलहाल रोहिंग्या शरणार्थी संकट से जूझ रहा है और इससे निपटने के लिए लगातार तमाम तरह के उपाय कर रहा है। अब यह मुल्क म्यांमार से भागकर आए और सीमा से लगे अशांत पर्वतीय जिले में बसे कम से कम 15,000 रोहिंग्या शरणार्थियों को एक शिविर में भेजने की तैयारी कर रहा है। म्यांमार में हिंसा के बाद पिछले 5 हफ्तों में वहां से भागकर दक्षिणपूर्वी बांग्लादेश आए लगभग 5 लाख रोहिंग्या लोगों में से अधिकतर को सरकारी जमीन पर बनाए गए शिविरों में रखा गया है।

मुख्य रूप से हजारों मुस्लिम शरणार्थी नजदीकी बंदरबान जिले में बसे हैं। यह चटगांव का इलाका है जहां 1980 और 1990 के दशक में स्थानीय आदिवासियों ने अलगाववादी विद्रोह छेड़ा था। बांग्लादेश के अधिकारियों को डर है कि उनकी मौजूदगी के कारण स्थानीय मुस्लिम आबादी और आदिवासी अल्पसंख्यक के बीच सांप्रदायिक तनाव की स्थिति बन सकती है। आदिवासियों में से ज्यादातर बौद्ध हैं। बंदरबान सरकार के प्रशासक दिलीप कुमार बानिक ने बताया, ‘सरकार ने हाल में यहां आए सभी 15,000 रोहिंग्या लोगों को मुख्य शिविर में भेजने का फैसला किया है।’

उन्होंने कहा कि सरकार पहाड़ी जिले में शांति सुनिश्चित करने के लिए कल से उन्हें वहां भेजना शुरू करेगी। बांग्लादेश ने रोहिंग्या लोगों के लिए अपनी सीमा खोल दी थी। उसने उन्हें शरणार्थी का आधिकारिक दर्जा नहीं दिया है और यह साफ कर दिया है कि वह नहीं चाहता कि ये लोग वहां अनिश्चितकाल तक रहें। बांग्लादेश में पहले से ही लाखों रोहिंग्या मुसलमान शरणार्थी के तौर पर रह रहे हैं, ऐसे में हालिया शरणार्थी संकट ने देश के सामने गंभीर दिक्कतें पैदा कर दी हैं।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement