Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. बांग्लादेश ने फेसबुक पर डाला ‘‘गुमराह करने वाला’’ वीडियो, पाक ने माफी मांगने को कहा

बांग्लादेश ने फेसबुक पर डाला ‘‘गुमराह करने वाला’’ वीडियो, पाक ने माफी मांगने को कहा

बांग्लादेश में पाकिस्तान के उच्चायुक्त के फेसबुक पर ‘‘गुमराह करने वाला’’ एक वीडियो डालने के बाद बांग्लादेश ने पाकिस्तान से माफी मांगने को कहा है जिसमें कहा गया कि 1971 में बांग्लादेश की आजादी की घोषणा शेख मुजीबुर रहमान ने नहीं की थी।

Edited by: India TV News Desk
Published on: November 02, 2017 9:01 IST
pak- India TV Hindi
pak

ढाका: बांग्लादेश में पाकिस्तान के उच्चायुक्त के फेसबुक पर ‘‘गुमराह करने वाला’’ एक वीडियो डालने के बाद बांग्लादेश ने पाकिस्तान से माफी मांगने को कहा है जिसमें कहा गया कि 1971 में बांग्लादेश की आजादी की घोषणा शेख मुजीबुर रहमान ने नहीं की थी। करीब 14 मिनट का वीडियो फेसबुक पर डाला गया था। इसमें कहा गया कि बांग्लादेश की आजादी की घोषणा शेख मुजीबुर रहमान ने नहीं बल्कि बांग्लादेश के सैन्य शासक और इसके बाद राष्ट्रपति बने जियाउर रहमान ने की थी। (पाक द्वारा आतंकियों को पनाह देना अमेरिका बर्दाश्त नहीं करेगा: हेली)

ढाका स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग ने अपने फेसबुक पेज पर वीडियो साझा किया था जिससे बाद विवाद शुरू हो गया और बाद में उच्चायोग ने पोस्ट हटा लिया। इससे पहले विदेश कार्यालय ने एक बयान में कहा कि बांग्लादेश के सचिव (द्विपक्षीय) कमरूल अहसन ने कल पाकिस्तानी उच्चायुक्त रफिउज्जमां सिद्दीकी को कल तलब किया और विरोध जताते हुए कड़े शब्दों वाला एक नोट दिया तथा चेतावनी दी कि पाकिस्तान द्वारा राजनयिक तौर-तरीकों के बार बार किए जा रहे उल्लंघन से दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंध प्रभावित होंगे।

इसमें कहा गया, ‘‘बांग्लादेश सरकार इस बुरे मकसद वाले एवं गुमराह करने वाले वीडियो पोस्ट के लिए औपचारिक तौर पर माफी की मांग करती है और ढाका स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग के कथित फेसबुक पेज से तत्काल फुटेज हटाने की भी मांग करती है।’’ अहसन ने कहा कि पाकिस्तानी उच्चायुक्त ने घटना को ‘‘गैरइरादतन’’ बताते हुए ‘‘माफी मांगी।’’

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement