Friday, November 08, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. वायरल हो रही हैं बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना की सिलाई, मछली पकड़ने की तस्वीरें

वायरल हो रही हैं बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना की सिलाई, मछली पकड़ने की तस्वीरें

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की 2 अलग-अलग तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं हैं, जो नेता की एक अलग छवि दिखा रही हैं।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: November 22, 2020 17:41 IST
Bangladesh, Bangladesh Sheikh Hasina, Sheikh Hasina, Sheikh Hasina Sewing, Sheikh Hasina Fishing- India TV Hindi
Image Source : FACEBOOK.COM/AWAMILEAGUE.1949 बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की 2 अलग-अलग तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं हैं, जो नेता की एक अलग छवि दिखा रही हैं।

ढाका: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की 2 अलग-अलग तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं हैं, जो नेता की एक अलग छवि दिखा रही हैं। बीडीन्यूज24 की रिपोर्ट के मुताबिक, एक तस्वीर में हसीना मशीन पर एक पारंपरिक बंगाली पोशाक सिलते दिख रहीं हैं, जबकि दूसरी में वह गणभवन झील में मछली पकड़ रहीं हैं। प्रधानमंत्री ने पहले संसद में बताया था कैसे उन्होंने कोरोना वायरस महामारी के दौरान अपनी दिनचर्या को थोड़ा बदल लिया है। सुबह की सैर के दौरान उन्होंने मछली पकड़ने के रोमांच का भी आनंद लिया।

फेसबुक पर साझा की गई हैं तस्वीरें

प्रधानमंत्री शेख हसीना की ये तस्वीरें अवामी लीग के शीर्ष नेताओं और पार्टी के आधिकारिक अकाउंट से फेसबुक पर साझा की गईं हैं। निजी उद्योग और निवेश के प्रमुख सलाहकार सलमान एफ. रहमान ने तस्वीरें साझा कीं और लिखा, ‘माननीय प्रधानमंत्री शेख हसीना ने 17 करोड़ बांग्लादेशियों और 10 लाख से ज्यादा रोहिंग्या मुसलमानों के भाग्य को सफलतापूर्वक बदल दिया है। इसके बाद भी खाना पकाने, मछली पकड़ने और सिलाई का आनंद लेने का समय निकाल लेती हैं।’

‘देश के लिए पूरे दिन काम करती हैं’
वहीं विदेश मामलों के राज्य मंत्री मोहम्मद शहरियार आलम ने प्रधानमंत्री की मछली पकड़ने की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘मुझे कैप्शन डालने नहीं आता।’ ICT के राज्य मंत्री जुनैद अहमद पलक ने दोनों तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, ‘हमारी माननीय प्रधानमंत्री, हमारी नेता शेख हसीना एक आम बंगाली महिला की तरह कपड़े पहनतीं हैं। वह कपड़े सिलती हैं और जब भी व्यस्त कार्यक्रम से छुट्टी लेती हैं, तो गणभवन के तालाब में मछली पकड़ती हैं। इस असाधारण व्यक्तित्व के लिए बहुत प्यार और सम्मान जो सब कुछ खोने के बाद भी पूरे दिन देश के लिए काम करतीं हैं।’

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement