Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. ढाका में केमिकल गोदाम में भीषण आग, 69 लोगों की मौत

ढाका में केमिकल गोदाम में भीषण आग, 69 लोगों की मौत

बताया जा रहा है कि आग में दर्जनों लोग अब भी फंसे हुए हैं। इलाके की सड़कें संकरी होने के कारण बचाव और राहत कार्यों में भारी दिक्कत आ रही है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: February 21, 2019 8:27 IST
ढाका में केमिकल गोदाम में भीषण आग, 69 लोगों की मौत- India TV Hindi
ढाका में केमिकल गोदाम में भीषण आग, 69 लोगों की मौत

नई दिल्ली: बांग्लादेश की राजधानी ढाका में बुधवार देर रात एक इमारत में भीषण आग लगने से 69 लोगों की मौत हो गई। जिस इमारत में आग लगी है वह केमिकल रखने का गोदाम है, यही कारण है कि आग बुझाने में मशक्कत करनी पड़ रही है। देर रात से ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं। अग्निशमन अधिकारियों का कहना है कि मृतकों का आंकड़ा अभी बढ़ सकता है।

Related Stories

बताया जा रहा है कि आग में दर्जनों लोग अब भी फंसे हुए हैं। इलाके की सड़कें संकरी होने के कारण बचाव और राहत कार्यों में भारी दिक्कत आ रही है। बांग्लादेश अग्निशमन विभाग के प्रमुख अली अहमद ने कहा कि इस हादसे में मारे जाने वाले लोगों की संख्या बढ़ सकती है। अभी भी लोगों की तलाश की जा रही है। 

उन्होंने बताया कि ढाका के चौक बाजार इलाके में लगी ये आग संभवतः गैस सिलेंडर के फटने से शुरू हुई। इसके बाद यह तुरंत पास के इमारत में रखे गए केमिकल्ल तक पहुंच गई। केमिकल्स में आग लगते ही इसने भयावह रूप धारण कर लिया। इसके बाद आग आसपास की चार इमारतों में फैल गई। आग लगने के समय इलाके में ट्रैफिक जाम थी और इस कारण अग्निशमन दस्ते के मौके पर पहुंचने में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ा।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement