Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. बांग्लादेश: शरणार्थी शिविर के पास भूस्खलन से कम से कम 14 लोगों की मौत

बांग्लादेश: शरणार्थी शिविर के पास भूस्खलन से कम से कम 14 लोगों की मौत

दक्षिणपूर्व बांग्लादेश में करीब दस लाख रोहिंग्या शरणार्थियों के शिविरों के पास मूसलाधार बारिश से हुए भूस्खलन में आज कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य लापता हैं।

Edited by: India TV News Desk
Published : June 12, 2018 16:50 IST
Bangladesh At least 14 people dead from landslide near...
Bangladesh At least 14 people dead from landslide near refugee camp

ढाका: दक्षिणपूर्व बांग्लादेश में करीब दस लाख रोहिंग्या शरणार्थियों के शिविरों के पास मूसलाधार बारिश से हुए भूस्खलन में आज कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य लापता हैं। भारी बारिश से हुए भूस्खलन में म्यामां की सीमा पर काक्स बाजार और रंगमाटी जिलों में कई घर और आश्रय स्थल बह गये। म्यांमार में सैन्य कार्रवाई के कारण करीब सात लाख रोहिंग्या मुस्लिम भागकर बांग्लादेश आ गये हैं। (द कोरिया ने ट्रंप और किम के बीच बैठक की सराहना की, इसे ‘सदी की वार्ता’ बताया )

भारी बारिश से आश्रय स्थलों को गंभीर नुकसान पहुंचा। अब तक , नौ हजार से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और इस संख्या में बढोत्तरी की आशंका है क्योंकि बीते दो दिन से जारी मानसूनी बारिश लगातार हो रही है। रंगमाटी पर्वतीय जिले के विभिन्न क्षेत्रों में भूस्खलन में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई जबकि काक्स बाजार में दो लोग मारे गये।

रंगमाटी के सरकारी डाक्टर शाहिद तालुकदार ने कहा कि मृतकों की अब तक पहचान नहीं हो पाई है और बचाव एवं राहत दल को प्रभावितों के पास पहुंचने में मुश्किल हो रही है। पास के पर्वतों से मलबा बहकर आने से ज्यादातर पीड़ितों की मौत मलबे में दबकर हुई। अधिकारियों ने कहा कि रंगमाटी जिले में मृतकों की संख्या बढ़ सकती है जिसका भूस्खलन से आए मलबे के सड़कों पर जमा होने से बाकी देश से संपर्क टूट गया है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement