ढाका: बांग्लादेश में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ में पिछले कुछ दिनों के दौरान कम से कम 29 लोगों की मौत हो गई है। बांग्लादेश के आपदा प्रबंधन विभाग के महानिदेशक, रियाज अहमद ने मंगलवार को कहा कि देश का एक-तिहाई हिस्सा बाढ़ की चपेट में है। (पाकिस्तान: कराची में एक परिवार के 5 लोगों की डूबने से मौत)
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, अहमद ने कहा, "अभी तक हमें 12 अगस्त से 29 मौतों की जानकारी मिली है, और तीन लोग अभी लापता हैं।" उन्होंने कहा कि देश का लगभग एक-तिहाई हिस्सा (64 जिलों में से 20 जिले) बाढ़ की चपेट में है और अन्य छह जिलों में भी बाढ़ का खतरा बन रहा है।
अहमद के अनुसार, लगभग 90,000 लोगों को 1,151 आश्रयों में रखा गया है, जबकि 16 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हैं। जून में पूर्वोत्तर बांग्लादेश में बाढ़ से 18 लोगों की मौत हो गई थी।