जकार्ता: इंडोनेशियाई स्टॉक एक्सचेंज की इमारत का एक फ्लोर के सोमवार को ढह जाने से कम से कम 75 लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। जब फर्स्ट फ्लोर का एक हिस्सा टूटा तो सीसा, धातु और अन्य सामग्री का एक कास्केड ग्राउंड फ्लोर पर नष्ट हो गया । जकार्ता पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि यह एक हादसा था। ऐसा विस्फोट की वजह से नहीं हुआ। राष्ट्रीय पुलिस प्रवक्ता सेट्यो वासिस्तो ने एएफपी को बताया कि इस घटना में 75 लोग घायल हुए हैं। अब तक किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है।
दुर्घटना के बाद टेलीविजन पर अफरा-तफरी की तस्वीरें दिख रही थीं। पीड़ितों को अस्पताल ले जाया गया या वे टावर परिसर के बाहर जमीन पर लेटे थे। स्टॉक एक्सचेंज भवन में एक प्रतिस्पर्धा में हिस्सा ले रहे छात्र रिजकी नोवियांडी ने मेट्रो टीवी से कहा, ‘मैंने कई लोगों को खून से लथपथ देखा। अनेक लोगों को इमारत से बाहर लाया गया और उन्हें एंबुलेंस पहुंचने तक बाहर घास पर रखा गया।’ लॉबी मलबा से भरा था। इमारत में काम करने वाले सैंकड़ों कर्मचारियों को बाहर निकाला गया। वासिस्तो ने कहा, ‘हमारे तलाश एवं बचाव दल, पुलिस, चिकित्सक और दमकलकर्मी अब भी काम कर रहे हैं। वे मलबा हटा रहे हैं ओर अन्य संभावित जख्मी लोगों की तलाश कर रहे हैं।’
जकार्ता पुलिस प्रवक्ता आर्गो युवोनो ने कहा कि घायलों में से ज्यादातर को उनके पैर और बांहों में चोट आई है। युवोनो ने कहा, ‘दुर्घटना पहली मंजिल पर हुई। यह ऐसा तल है जहां से कई कर्मचारी गुजरते हैं। कुछ लोग जख्मी हुए हैं, लेकिन उन्हें पास के अस्पताल में ले जाया गया है।’ दुर्घटना परिसर के 2 टावरों में से एक में हुई। स्टॉक एक्सचेंज में मौजूद एक पत्रकार अमैलिया पुत्री हस्नियावती ने बताया, ‘तकरीबन 20 सेकेंड के लिए ऐसी आवाज हुई मानो कुछ इमारत से गिरी हो। हर कोई घबराया हुआ था और लोगों को तत्काल वहां से निकाला जा रहा था।’ सुदीरमन जिले में टावर के एक तल के गिरने की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं है।