Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. खुल गई पाकिस्तान की पोल, चश्मदीद ने कबूला जहां बम गिरे वहां आतंकी कैंप थे

खुल गई पाकिस्तान की पोल, चश्मदीद ने कबूला जहां बम गिरे वहां आतंकी कैंप थे

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक़ भारतीय वायु सेना के हमले काफ़ी ख़ौफनाक थे, जिससे सोए लोगों की नींद टूट गई। उन्होंने बताया कि धमाके इतने तेज़ थे कि जैसे कोई ज़लज़ला आ गया हो।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: February 27, 2019 9:28 IST
खुल गई पाकिस्तान की पोल, चश्मदीद ने कबूला जहां बम गिरे वहां आतंकी कैंप थे- India TV Hindi
खुल गई पाकिस्तान की पोल, चश्मदीद ने कबूला जहां बम गिरे वहां आतंकी कैंप थे

नई दिल्ली: भारत के एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान बालाकोट का सच छुपा रहा है। वो ये तक मानने के लिए तैयार नहीं कि जहां बम गिरे वहां जैश का कैंप था लेकिन पाकिस्तान से ये सच छिपाए नहीं छिप रहा। 

Related Stories

कल हमले के बाद पाकिस्तानी सेना अपनी मीडिया को मौके पर ले गई और कुछ चुनिंदा जगहें दिखाईं। इस दौरान जो तस्वीर आई उससे भी पाकिस्तान की पोल खुल गई। मौके पर मौजूद एक चश्मदीद ने माना कि जिस जगह बम गिरे हैं वहां आतंकियों के कैंप थे।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक़ भारतीय वायु सेना के हमले काफ़ी ख़ौफनाक थे, जिससे सोए लोगों की नींद टूट गई। उन्होंने बताया कि धमाके इतने तेज़ थे कि जैसे कोई ज़लज़ला आ गया हो। उन्होंने कहा, "सुबह तीन बजे का टाइम था, ऐसा लगा ज़लज़ला आया हो। हम रातभर नहीं सोए। पांच-दस मिनट बाद हमें पता चला कि धमाका हुआ है।"

उन्होंने बताया कि पांच धमाके एक ही समय हुए और कई ज़ख़्मी हो गए। फिर कुछ देर बाद आवाज़ आनी बंद हो गई। गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले के बाद भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई में 200-300 आतंकियों के मारे जाने की खबर है। 

वायुसेना के मिराज 2000 ने मुजफ्फराबाद, बालाकोट, चकोटी, गढ़ी हबीबुल्लाह के आतंकी अड्डों के अलावा खैबर पख्तूनख्वा में मौजूद अड्डों पर भी एयर स्ट्राइक की। वायुसेना ने अटैक में लेजर गाइडेड बम का इस्तेमाल किया और मिराज 2000 ने एक हजार किलो के 10 बम गिराए।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement