Sunday, December 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. इस्राइल ने ईरान को धमकाते हुए कहा, हमारे ऊपर हमला हुआ तो बर्बाद करके रख देंगे

इस्राइल ने ईरान को धमकाते हुए कहा, हमारे ऊपर हमला हुआ तो बर्बाद करके रख देंगे

इस्राइल ने खुद पर हमला होने की सूरत में ईरान को बर्बाद करने की धमकी दी है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : February 12, 2019 10:50 IST
Attack Tel Aviv and it will be the last anniversary you celebrate, Netanyahu fires back at Iran
Attack Tel Aviv and it will be the last anniversary you celebrate, Netanyahu fires back at Iran | AP File

जेरूसलम: इस्राइल ने खुद पर हमला होने की सूरत में ईरान को बर्बाद करने की धमकी दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि उसने उनके देश पर हमला किया तो यह आखिरी बार होगा जब वह अपनी इस्लामिक क्रांति की सालगिरह मनाएगा। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक वीडियो संदेश में नेतन्याहू ने कहा, ’मैं ईरानी सरकार की धमकियों को नजरअंदाज नहीं करता लेकिन उनसे डरा हुआ भी नहीं हूं।’

यह बयान ऐसे समय में जारी किया गया जब ईरान अपनी इस्लामिक क्रांति की 40वीं वर्षगांठ मना रहा है। इसका जश्न एक से 11 फरवरी तक मनाया जाता है। इस्राइली ने कहा, ‘अगर इस शासन ने तेल अवीव और हाइफ़ा को तबाह करने की भयावह गलती की तो वह सफल नहीं होगा।’ नेतन्याहू ने अपने देश के घोर विरोधी को चेतावनी देते हुए कहा, ‘यह उनके द्वारा मनाई गई क्रांति की आखिरी वर्षगांठ होगी। उन्हें इस बात का ध्यान रखना चाहिए।’ नेतन्याहू एक ईरानी कमांडर द्वारा दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे।

आपको बता दें कि एक ईरानी कमांडर ने हाल ही में कहा था कि यदि अमेरिका ईरान पर हमला करता है तो वह इस्राइल के सारे शहरों को तबाह करके रख देगा। ईरान की ताकतवर सेना रिवॉल्यूशनरी गार्ड्स के कमांडर यादोल्ला जावानी ने कहा था कि 'अमेरिका के पास भले ही कितने सैन्य साजोसामान हों, लेकिन वह एक भी गोली दागने की हिम्मत नहीं कर सकता। लेकिन फिर भी वह ऐसा करता है तो हम तेल अवीव और हाइफा का नामोनिशान मिटा देंगे।'

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement