अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक शिया सांस्कृतिक और धार्मिक संगठन में आत्मघाती हमले में 40 लोगों की मौत हो गई जबकि 30 लोगों के घायल होने की खबर है। अफगानिस्तान के आंतरिक मंत्रालय ने इस हमले की पुष्टि की है।
स्थानीय मीडिया के अनुसार यह धमाका गुरूवार की सुबह हुआ था। अफगान पत्रकार सुरक्षा समिति की रिपोर्ट में बताया गया कि यह धमाका अफगानिस्तान की न्यूज एजेंसी अफगान व्हाइस और तेबयान सोशल-कल्चरल सेंटर में हुआ। अभी तक किसी भी व्यक्ति या संगठन ने इस विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है। हाल के महीनों में इस्लामिक स्टेट पूरे देश में शिया ठिकानों पर हमले कर रहा है।