काबुल: अशरफ गनी ने दोबारा अफगानिस्तान के राष्ट्रपति पद का चुनाव जीत लिया है। अब वह देश के राष्ट्रपति के तौर पर अपना दूसरा कार्यकाल शुरू करेंगे। बता दें कि राष्ट्रपति पद के लिए 28 सितंबर 2019 को चुनाव हुआ था, जिसके अंतिम नतीजे चुनाव आयोग ने मंगलवार को जारी किए। अफगानिस्तान के चुनाव आयोग के प्रमुख हवा आलम नूरिस्तानी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, '50.64 प्रतिशत वोट हासिल करने वाले अशरफ गनी को अफगानिस्तान का राष्ट्रपति घोषित किया जाता है।'
आपको बता दें कि यह परिणाम करीब चार महीने पहले ही आने थे लेकिन अशरफ गनी के मुख्य प्रतिद्वंद्वी अब्दुल्ला द्वारा वोटिंग में धांधली के आरोप लगाए जाने के कारण चुनाव के नतीजों में देरी हुई। क्योंकि, धांधली के आरोप लगाए जाने के बाद चुनाव आयोग ने वोटों की गिनती फिर से कराई थी।