Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. एशिया
  4. रक्षा सहयोग के लिए नेपाल की यात्रा करेंगे सेना प्रमुख रावत

रक्षा सहयोग के लिए नेपाल की यात्रा करेंगे सेना प्रमुख रावत

काठमांडू: सेना प्रमुख बिपिन रावत 28 मार्च को नेपाल की चार दिवसीय यात्रा पर यहां पहुंचेंगे जिस दौरान उनके देश के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात करने और द्विपक्षीय रक्षा सहयोग बढ़ाने के लिए बातचीत करने

Bhasha
Updated on: March 19, 2017 21:22 IST
bipin rawat- India TV Hindi
bipin rawat

काठमांडू: सेना प्रमुख बिपिन रावत 28 मार्च को नेपाल की चार दिवसीय यात्रा पर यहां पहुंचेंगे जिस दौरान उनके देश के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात करने और द्विपक्षीय रक्षा सहयोग बढ़ाने के लिए बातचीत करने की संभावना है।

नेपाल की 28 मार्च से 31 मार्च की अपनी यात्रा के दौरान रावत नेपाल की राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी, प्रधानमंत्री प्रचंड, रक्षा मंत्री बाल कृष्ण खंड और अपने नेपाली समकक्ष जनरल राजेंद्र छेत्री से मुलाकात करेंगे।

ये भी पढ़ें

नेपाल सेना के प्रवक्ता तारा बहादुर करकी ने कहा, यह एक नियमित यात्रा होगी क्योंकि नेपाल के आर्मी स्टाफ के प्रमुख और भारत के सेना प्रमुख के पदभार ग्रहण करने के बाद एक दूसरे के देश की यात्रा करने की परंपरा रही है।

राष्ट्रपति कार्यालय में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जहां भंडारी की ओर से रावत को नेपाली सेना प्रमुख की मानद उपाधि प्रदान की जाएगी। दोनों देशों के सेना प्रमुख अपने विशेष संबंधों के प्रतीक के तौर पर अपनी मानद उपाधि की अदला बदली करते हैं।

रावत गत वर्ष 31 दिसम्बर को भारतीय सेना के प्रमुख बने थे। वह पोखरा और मुक्तिनाथ क्षेत्रों में भारतीय पेंशन भुगतान शिविरों का भी दौरा करेंगे जहां नेपाल सेना ने अपना ऊंचाई वाला सैन्य युद्ध प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किया है।

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Asia News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement