बुधवार को पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में हुए रेप के बाद हत्या का मामला लामने आया है। इस घटना की वजह से पूरे पाकिस्तान में दंगे भड़क गए। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार कासुर जिले में रहनेवाली लड़की का अपहरण पिछले सप्ताह उसके घर के बाहर से कर लिया गया था। कल उसका शव कचड़े में पड़ा मिला। क्षेत्रीय पुलिस अधिकारी (कासुर) जुल्फीकार हमीद ने बताया, “ कल रात शहर के सद्दार बाजार में बच्ची का शव कचड़े के ढेर में मिला। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।” (अमेरिका में सूखा नशा करना पड़ेगा महंगा, ट्रंप ने नए विधेयक पर किए हस्ताक्षर)
हमीद ने बताया, “प्रारंभिक पोस्टमार्टम की रिपोर्ट इस बात की ओर इशारा करती है कि बलात्कार के बाद बच्ची की गला दबाकर हत्या की गई है।” इस घटना का पाकिस्तानी न्यूज चैनल की एंकर ने विरोध जताया। समा चैनल की एंकर ने इस घटना का विरोध जताते हुए स्टूडियो में अपनी बेटी को लेकर आई। अपनी बेटी को गोद में बिठाकर एंकर किरण नाज ने 8 साल की बच्ची के साथ हुए अपराध की कबर को पढ़ा। बच्ची के बारे में पढ़ते हुए किरण नाज काफी भावुक हो गई। प्रोग्राम शुरू होते ही किरण ने कहा, आज में किरण नाज नहीं बल्कि एक मां हूं। इस वीडियो में किरण नाज़ देश की न्याय अवस्था पर सवाज उठाती हुई नजर आई।
इस वीडियो में किरण ने कहा कि आज किसी मासूम का जनाजा नहीं उठा बल्कि पूरी इंसानियत का जनाजा उठा है। गौरतलब है कि दुष्कर्म की घटना की खबर सोशल मीडिया पर फैसले के बाद पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए लोगों ने प्रदर्शन करना शुरू कर दिया था। प्रदर्शनकारियों ने कासुर के जिला कॉर्डिनेशन अधिकारी और जिला पुलिस अधिकारी के कार्यालयों सहित पुलिस स्टेशन पर पत्थराव किया। इस जघन्य अपराध और हत्या के विरोध में शहर बंद रहा। मीडिया की खबरों के मुताबिक पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए हवा में गोलियां भी चलाई। एक बचाव अधिकारी ने बताया, “ प्रदर्शन के दौरान जो दो लोग गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए थे, उनकी मौत हो गई है।” इस हत्या से पूरे पाकिस्तान में लोगों का गुस्सा भड़क उठा है। महत्वपूर्ण फिल्म हस्तियों और क्रिकेट खिलाड़ियों ने हत्यारे को पकड़ने की मांग उठाई है।