भारत के पड़ौसी राज्य नेपाल की धरती मंगलवार देर रात भूकंप के तेज झटकों से कांप गई। नेपाल के डोलखा जिले के जागू क्षेत्र के आसपास झटके महसूस किए गए। नेपाल के नेशनल सिस्मोलॉजिकल सेंटर के अनुसार भूकंप के झटके नेपाल के स्थानीय समय 23.53 बजे महसूस किए गए। नेपाल के समाचार पत्रों के मुताबिक भूकंप का केंद्र नेपाल के सुंदरवती से दो किलोमीटर दूर था। फिलहाल इस आपदा में किसी भी प्रकार के जान माल की हानि की खबर नहीं है। माना जा रहा है कि आज दिन निकलने के बाद दूर दराज के इलाकों से सूचना मिले। बताया जा रहा है कि भूकंप के झटके नेपाल से सटे उत्तर बिहार के सीमावर्ती इलाकों मुजफ्फरपुर, मधुबनी, दरभंगा, सीतामढ़ी, मोतिहारी व समस्तीपुर समेत उत्तर बिहार के कई जिलों में भी महसूस किये गये।